मेरठ: दिसंबर 2017 में 25 करोड़ की पुरानी करेंसी बरामद होने के बाद आयकर विभाग ने आरोपी बिल्डर संजीव मित्तल पर कार्रवाई की है. विभाग की ओर से बिल्डर संजीव मित्तल पर लगभग 42 करोड का जुर्माना लगाया गया है. इस संबंध में आरोपी को नोटिस भी जारी कर दी गई है.
दरअसल, पूरा मामला मेरठ के परतापुर क्षेत्र का है, जहां 2017 की दिसंबर को दिल्ली रोड पर राजकमल एंक्लेव में बिल्डर संजीव मित्तल के घर और ऑफिस पर मेरठ पुलिस ने छापेमारी की थी. इस छापेमारी के दौरान पुलिस को 25 करोड़ रुपये की पुरानी करेंसी मिली थी. छापेमारी के बाद आरोपी संजीव फरार हो गए था, जबकि इस पूरे मामले में पुलिस ने नरेश अग्रवाल, अरुण कुमार, योगेंद्र कुमार और वीरेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया था. पकड़े गए तीन आरोपी संजीव मित्तल के कर्मचारी थे. वहीं, पुलिस कार्रवाई के बाद संजीव मित्तल सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसके बाद पुलिस ने चार्ज सीट लगा दी थी. लेकिन अभी तक पर फैसला नहीं आया है.