मेरठ:निराश्रित गोवंशों के लिए हर जिले में गोशाला बनवाए जाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद के गोशाला विभाग ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला दिया है. विहिप ने हर जिले में गोशाला बनवाए जाने की मांग के लिए कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. विहिप का कहना है कि गोशाला बन जाने से सड़कों पर घूम रहे गोवशों को आश्रय मिल सकेगा.
- मेरठ में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने निराश्रित गोवंशों के लिए हर जिले में गोशाला खोलने की मांग उठाई.
- इसके लिए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कमिश्नरी चौराहे पर इकट्ठा हुए.
- यहां पर आज बीजेपी को समर्थन करने वाले विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता भी सड़कों पर उतर आए.
- उन्होंने कहा कि जो गोवंश सड़कों पर घूम रहे हैं, उनके लिए सरकार को गोशाला बनवानी चाहिए.
- इसके साथ गोवंशों से मिलने वाले गोबर को जैविक खाद बनाकर किसानों को प्रदान की जानी चाहिए.