मेरठ: भूड़बराल गांव में इन दिनों बच्चे संक्रामक बीमारी से जूझ रहे हैं. बड़ी संख्या में बच्चे उल्टी, दस्त और खुजली जैसी समस्याओं से परेशान हैं. इस बात का पता तब चला जब इंटर कॉलेज में बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. हालात इतने खराब हो गए कि स्कूल में ही स्वास्थ्य केंद्र की टीम को बुलाकर बच्चों का इलाज कराया गया.
संक्रामक बीमारी से जूझ रहे हैं बच्चे-
- भूड़बराल गांव के स्कूल में बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.
- कई बच्चों को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में इलाज के लिए भेज दिया गया.
- बच्चों के तबियत बिगड़ने की संख्या बढ़ती जा रही थी.
- स्कूल में ही स्वास्थ्य केंद्र की टीम को बुलाकर जांच की गई.
- जांच में पता चला बड़ी संख्या में बच्चे उल्टी, दस्त और खुजली जैसी समस्या से परेशान हैं.