मेरठः जिले में आयोजित बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि आज योगी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकार्ड भुगतान किया है. गन्ना हमारा है, जिन्ना उनका है. हम गन्ना पर चुनाव लड़कर जीतेंगे और जिन्ना मानसिकता का पर्दाफाश करेंगे.
उन्होंने सपा पर जोरदार हमला बोला. कहा कि पहले तो ये कहते थे ये मोदी वैक्सीन है, हम नहीं लगवाएंगे. अब मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि कैसी लगा मोदी टीका...उन्होंने कहा जल्द ही लाल टोपी केसरिया हो जाएगी. कैराना के पलायन और मुजफ्फपुर के दंगे का जिक्र करते हुए उन्होंने सपा पर जोरदार हमला बोला. कहा वह दंगा तंत्र था. नड्डा बोले ये नई सपा नहीं है ये वही सपा है जो पहले थी. 15 आतंकवादी पकड़े गए थे. अखिलेश यादव ने उन्हें छुड़वाया था. नड्डा ने कहा कि हम लोकतन्त्र के पुजारी हैं, वें दंगा तंत्र के पुजारी हैं.
उन्होंने वशंवाद की राजनीति पर जमकर प्रहार किया. कहा कि भाजपा जैसी पार्टी में ही आम आदमी पीएम, राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है. बाकी आप देख लीजिए जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, बिहार सभी जगह क्षेत्रीय पार्टियां वंशवाद की राजनीति कर रहीं हैं. अगर आपको नेतृत्व करना है तो आपको किसी का बेटा, भतीजा या फिर चाचा होना जरूरी है. आजकल वंशवाद बहुत मजबूत हो गया है. अब तो पार्टी के लिए चाचा को भी छोड़ा जा रहा है.
उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधा. कहा कि कांग्रेस में अब भी परिवारवाद है. या तो भइय़ा जाएगा या फिर दीदी जाएगी. बाकी सब ताली बजाओ. उन्होंने कहा कि सारी पार्टियां किसी न किसी जाति और धर्म का आधार लेकर देश को खंडित करने का काम कर रहीं हैं. यह दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की तुलना जिन्ना से की जा रही है.
उन्होंने बूथ अध्यक्षों की तारीफ करते हुए कहा कि आज आप सज-धज कर यहां आए हैं. यह बीजेपी में ही मुमकिन है. इसी पार्टी में आम आदमी भी पीएम बन सकता है.
उन्होंने कोरोना काल में भाजपा की उपलब्धिय़ों को एक-एक कर गिनाय़ा. कहा कि कोरोना काल में भाजपाइय़ों ने हर वर्ग की मदद की. बुजुर्गों को घरों तक दवाइयां पहुंचाईं. दिल्ली से जब प्रवासी मजदूर चले थे तो उनके पांव में चप्पल पहनाने से लेकर घर पहुंचाने तक की व्यवस्था भाजपाइयों ने की.