उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दहेज न मिलने पर व्हाट्सएप पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार - दहेज की मांग

मेरठ में एक महिला को दहेज के लिए लगातार ससुराल के लोगों द्वारा परेशान किया जा रहा था. दहेज न मिलने पर महिला को घर भेज दिया गया. इसके बाद आज महिला को फोन पर पति (Husband gave triple talaq over phone) ने तीन तलाक दे दिया. महिला ने एसएसपी से इस मामले की शिकायत की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 3, 2023, 6:02 PM IST

पति ने फोन पर दिया तीन तलाक, पीड़ित महिला ने मीडिया को दी जानकारी

मेरठ: जिले के थाना लिसाड़ीगेट क्षेत्र की एक महिला को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दिया है. आरोप है कि पति दहेज की मांग कर रहा था, मना करने पर मायके भेज दिया. इसके बाद फोन पर ही तीन तलाक दे दिया गया. लिसाड़ीगेट पुलिस को इस मामले की सूचना दी. लेकिन, कार्रवाई ना होने पर शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.


इसे भी पढ़े-पत्नी के आईब्रो बनवाने पर भड़का पति, सऊदी अरब से ऑडियो कॉल कर बोला तीन तलाक, केस दर्ज

एससपी को दी शिकायत पत्र में महिला ने बताया कि उसकी 29 मई 2020 में हापुड़ के रहने वाले साउल से मुस्लिम रीतिरिवाज से हुई थी. जब वह ससुराल पहुंची तो साउल ने बताया कि वो पहले से ही शादीशुदा है. उसने ये शादी केवल अपनी जाति में होने के नाते की है. इसके बाद महिला को दहेज के नाम पर परेशान किया जाने लगा. महिला से एक मोटी रकम की भी मांग ससुराल वालों ने की. दहेज न देने पर रोज ताने मारे जाने लगे. इसके बाद उसके पति ने मायके भेज दिया. इसके बाद महिला को व्हाट्सएप पर तीन तलाक का नोटिस भेज दिया गया. नोटिस मिलते ही महिला ने थाना लिसाड़ीगेट जाकर इस मामले में तहरीर दी है. इस मामले में कार्रवाई ना होने पर महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और न्याय की गुहार लगाई. एसएसपी ने इस मामले में महिला को जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

यह भी पढ़े-दुबई से पति ने डॉक्टर पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज में मांगा था 25 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details