मेरठ: भाजपा नेता डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. मेरठ में मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा- मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि कहीं यह मोहब्बत की दुकान की कमाई तो नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि धीरज साहू के पास हुई नोटों की बरामदगी काला धन है. अब पीएम मोदी उस धन को निकाल र गरीबो में बांटने का काम करेंगे.
अवैध संपत्ति का देना होगा हिसाब
सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू की अवैध अर्जित संपत्ति का हिसाब तो देना पड़ेगा. कहा कि पीएम मोदी गलत तरीके से कमाए गए पैसों को वसूल करके मानेंगे और जनता के हित में लगाएंगे. कहा कि इलाहाबाद का एक दुर्दांत अपराधी था, जिसकी अवैध जमीन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर चलाया और लोगों को इंसाफ दिया. लुटेरों के पास से जो पैसा निकलेगा, वो देश की गरीब जनता के लिए लगेगा. कांग्रेस से सवाल पूछा कि जब से धीरज साहू के करोड़ों रुपये का राज खुला है, तब से अभी तक कांग्रेस एक भी शब्द नहीं बोली है. राहुल गांधी से सवाल उठाया कि यह पैसा कहीं मोहब्बत की दुकान की कमाई तो नहीं है. कहा कि अजय राय जी जिस पार्टी में हैं, अच्छा होगा कि यह बता दें कि यह पैसा कहां का है.