उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कांग्रेस पर कसा तंज- धीरज साहू के पास मिला धन कहीं मोहब्बत की दुकान की कमाई तो नहीं

मेरठ में भाजपा नेता डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी (BJP leader Dr. Laxmikant Vajpayee) ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है. कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों से हो रही रुपयों की बरामदगी पर सवाल उठाते हुए पूछ है कि कहीं यह मोहब्बत की दुकान की कमाई तो नहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 10, 2023, 5:51 PM IST

मेरठ में भाजपा नेता डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी कांग्रेस को घेरा.

मेरठ: भाजपा नेता डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने राज्यसभा सांसद धीरज साहू को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. मेरठ में मीडिया से बातचीत के क्रम में कहा- मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि कहीं यह मोहब्बत की दुकान की कमाई तो नहीं है. भाजपा नेता ने कहा कि धीरज साहू के पास हुई नोटों की बरामदगी काला धन है. अब पीएम मोदी उस धन को निकाल र गरीबो में बांटने का काम करेंगे.

अवैध संपत्ति का देना होगा हिसाब

सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि झारखंड से राज्यसभा सांसद धीरज साहू की अवैध अर्जित संपत्ति का हिसाब तो देना पड़ेगा. कहा कि पीएम मोदी गलत तरीके से कमाए गए पैसों को वसूल करके मानेंगे और जनता के हित में लगाएंगे. कहा कि इलाहाबाद का एक दुर्दांत अपराधी था, जिसकी अवैध जमीन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोजर चलाया और लोगों को इंसाफ दिया. लुटेरों के पास से जो पैसा निकलेगा, वो देश की गरीब जनता के लिए लगेगा. कांग्रेस से सवाल पूछा कि जब से धीरज साहू के करोड़ों रुपये का राज खुला है, तब से अभी तक कांग्रेस एक भी शब्द नहीं बोली है. राहुल गांधी से सवाल उठाया कि यह पैसा कहीं मोहब्बत की दुकान की कमाई तो नहीं है. कहा कि अजय राय जी जिस पार्टी में हैं, अच्छा होगा कि यह बता दें कि यह पैसा कहां का है.

नोट भरने के लिए नहीं मिल रहे झोले

भाजपा नेता ने कहा कि सरकारी अधिकारियों द्वारा झोले में रूपयों को भरा जा रहा है. इन रुपयों को भरने के लिए झोले नहीं मिल रहे हैं. दिल्ली से पैसा गिनने के लिए मशीन भेजी जा रही है, लेकिन वह भी कम पड़ रही है. कहा कि अभी तक लगभग 300 करोड़ रुपये की गिनती हो चुकी है और कहां तक यह जाएगी, कहा नहीं जा सकता है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पर निशाना साधते हुए कहा कि आज नहीं तो कल अजय राय या तो जवाब देंगे या बगलें झांकते नजर आएंगे. झारखंड में भाजपा के प्रभारी वाजपेई ने कहा कि मैं आज भी सक्रिय हूं और रात की फ्लाइट से झारखंड जा रहा हूं. कहा कि झारखंड से 14 सीटें जीतकर बीजेपी मुंहतोड़ जवाब देगी. विधानसभा में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है.

यह भी पढ़ें : विधायक अतुल प्रधान को मिला गुरनाम सिंह चढूनी का समर्थन, बोले- दो रुपये की दवा 200 रुपये में मिल रही

यह भी पढ़ें : भूपेंद्र सिंह चौधरी के बयान पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का पलटवार, बोले- सारे झूठों के सरदार भाजपा में हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details