उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने मंदिर में खंडित की मूर्ति, नाराज लोगों ने किया जमकर हंगामा - मेरठ मूर्ति खंडित हंगामा

मेरठ में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की. मंदिर परिसर में तोड़फोड़ (Demolition in temple premises) की सूचना के बाद लोगों ने हंगामा कर दिया. हालांकि पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 7, 2023, 10:53 PM IST

मेरठ :जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. गांव के रास्ते पर स्थित जाहरवीर बाबा मंदिर परिसर में मूर्ति खंडित कर दी. सुबह ग्रामीणों ने देखा तो हंगामा हो गया. पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने मंदिर परिसर में नई मूर्तियां पूजापाठ के साथ स्थापित कराईं.

इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के मुख्य रास्ते पर जाहरवीर बाबा का मंदिर है. मंदिर परिसर में ही बाहर की ओर एक छोटा मंदिर है. जहां प्रतिदिन लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं. बृहस्पतिवार दोपहर बाद जब लोग पहुंचे तो देखा कि मृर्तियां खंडित कर दी गई हैं. यह देख अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी गई. सूचना पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई.

इसके बाद जानकारी पर डायल-112 और इंचौली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली. मूर्ति खंडित को लेकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मंदिर कमेटी के संचालक सतीश चंद शर्मा ने बताया कि परिसर में पुजारी रहते हैं, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे कुछ महीनों से नहीं हैं. पुलिस को मंदिर के बाहर लगा कैमरा भी खराब मिला.

वहीं, आसपास फैक्टरियों के गेट पर लगे कैमरों में कुछ नहीं मिल सका. स्थानीय लोगों ने बताया कि अराजक तत्वों ने मूर्ति खंडित कर माहौल खराब करने की कोशिश की है. उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि शाम को पुलिस ने प्रतिमाएं स्थापित करा दीं. इंचौली थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह का कहना है कि पुलिस जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद ली जा रही है. आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा.

यह भी पढ़ें : शर्त में जिंदगी हार गया व्यक्तिः कड़ाके की ठंड में तालाब पार करते समय डूबकर मौत

यह भी पढ़ें : प्रेमिका को भगा ले जा रहा था प्रेमी, कैब चालक को हुआ शक तो थाने में घुसा दी कार, मचाया शोर

ABOUT THE AUTHOR

...view details