मेरठ :जिले के इंचौली थाना क्षेत्र के ग्राम सिखेड़ा में अराजक तत्वों ने माहौल खराब करने की कोशिश की. गांव के रास्ते पर स्थित जाहरवीर बाबा मंदिर परिसर में मूर्ति खंडित कर दी. सुबह ग्रामीणों ने देखा तो हंगामा हो गया. पुलिस ने किसी तरह ग्रामीणों को समझाया. पुलिस ने मंदिर परिसर में नई मूर्तियां पूजापाठ के साथ स्थापित कराईं.
इंचौली थाना क्षेत्र के सिखेड़ा गांव के मुख्य रास्ते पर जाहरवीर बाबा का मंदिर है. मंदिर परिसर में ही बाहर की ओर एक छोटा मंदिर है. जहां प्रतिदिन लोग पूजा-अर्चना करने आते हैं. बृहस्पतिवार दोपहर बाद जब लोग पहुंचे तो देखा कि मृर्तियां खंडित कर दी गई हैं. यह देख अन्य ग्रामीणों को जानकारी दी गई. सूचना पर काफी संख्या में भीड़ जुट गई.
इसके बाद जानकारी पर डायल-112 और इंचौली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जानकारी ली. मूर्ति खंडित को लेकर लोगों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. मंदिर कमेटी के संचालक सतीश चंद शर्मा ने बताया कि परिसर में पुजारी रहते हैं, लेकिन तबीयत खराब होने के कारण वे कुछ महीनों से नहीं हैं. पुलिस को मंदिर के बाहर लगा कैमरा भी खराब मिला.