उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

90 साल की जमीला चारपाई पर पहुंचीं वोट डालने, किया अपने पसंदीदा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान

जहां एक तरफ लोग बेतहाशा गर्मी को देखकर अपने मताधिकार को खो दे रहे हैं. वहीं, मेरठ में एक 90 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने एक जागरूक मतदाता का फर्ज निभाते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

90 साल की जमीला चारपाई पर पहुंचीं वोट डालने
90 साल की जमीला चारपाई पर पहुंचीं वोट डालने

By

Published : May 11, 2023, 7:06 PM IST

90 साल की जमीला चारपाई पर पहुंचीं वोट डालने

मेरठ:यूपी में गुरुवार को स्थानीय निकाय चुनावों के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान हुआ. इस दौरान मेरठ में 90 वर्षीय जमीला की मतदान के प्रति जागरूकता देखने को मिली. उठने, चलने-फिरने से मोहताज जमीला को परिजन चारपाई पर लेकर मतदान केंद्र पहुंचे. जहां बूथ पर तैनात जिम्मेदारों की मौजूदगी में उन्होंने मतदान किया.

मतदान केंद्र पर पहुंची 90 साल की जमीला

सिवालखास नगर पंचायत क्षेत्र की रहने वाली 90 वर्षीय जमीला का हाल ही में ऑपरेशन हुआ है. वह बढ़ती उम्र और हाल ही में हुए ऑपरेशन की वजह से बेहद ही कमजोर हो गई हैं. इसके बावजूद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया. उनके परिवार के लोगों ने बताया कि बीते दिनों ही उनका ऑपरेशन भी हुआ था. उसके बाद भी उनमें वोट डालने की ललक इस कदर थी कि उन्होंने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मतदान केंद्र पर पहुंची 90 साल की जमीला

जमीला जब मतदान करने चारपाई पर पहुंचीं, तो हर कोई उन्हें देखते ही रह गया. परिवर के सदस्य एक चार पहिया लोडर वाहन में जमीला की चारपाई को रखकर सिवालखास के बूथ नंबर 9 पर पहुंचे. इसके बाद वहां से चारपाई के माध्यम से उन्हें मतदान केंद्र तक ले जाया गया. मतदान केंद्र पर बुजुर्ग महिला को चारपाई पर देखकर स्वयं पीठासीन अधिकारी और मतदान कराने में जुटे जिम्मेदार कर्मचारियों ने मौके पर आकर अफसरों की मौजूदगी में जमीला से उनके मताधिकार का प्रयोग करवाया. साथ ही अंगुली में निशान से लेकर तमाम आवश्यक प्रक्रिया भी की गई. 90 वर्षीय जमीला का मतदान के प्रति यह प्रेम अब लोगों में खासा चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह भी पढ़ें: कानपुर में सूरज की तेज तपिश को हराने निकले मतदाता, दोपहर एक बजे तक 23.51 फीसद मतदान

ABOUT THE AUTHOR

...view details