उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पत्नी की बेवफाई की शिकायत करने पर ससुरालियों ने युवक को धुना - ससुरालियों से युवक को पीटा

मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक शख्स ने पुलिस में अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दी है. उसे ससुरालवालों ने इसलिए पीट (In laws beat up man in meerut) दिया क्योंकि पत्नी को किसी और के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर इसकी शिकायत की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Nov 25, 2022, 2:58 PM IST

Updated : Nov 25, 2022, 3:59 PM IST

मेरठ :लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के एक शख्स की गुरुवार रात उसके ससुरालवालों ने बुरी तरह पीटा. उसका कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपनी पत्नी की वेवफाई की शिकायत ससुरालवालों को थी. उसने अपने घर में पत्नी को अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मनाते देखा था. रात को नींद खुलने पर जब उसकी नजर पड़ी तो वह गुस्से में पत्नी की वेवफाई की शिकायत करने ससुराल पहुंच गया, जहां ससुरालियों ने उसे बेरहमी से धुन दिया. पीड़ित शख्स ने लिसाड़ी गेट थाने में अपनी पत्नी और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत दी है (complain about in laws in lisari gate thana ).

लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के खुशहाल कॉलोनी के रहने वाले शख्स ने लिसाड़ी गेट थाने में शिकायत देकर जान की गुहार लगाई है. उसका कहना है कि गुरुवार रात वह अपने घर में सो रहा था. बीच रात में जब उसकी नींद खुली तो पत्नी कमरे में नहीं दिखी. जब उसने पत्नी की तलाश शुरू की तो वह घर में गैर मर्द के साथ आपत्तिजनक हालत में मिली. वह अपने प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी. विरोध करने पर पत्नी का प्रेमी भागने में सफल हो गया. उसने पत्नी के प्रेमी की पहचान करने का दावा किया और शिकायत लेकर अपनी ससुराल पहुंच गया. जब उसने अपनी पत्नी की करतूत ससुरालीजनों को बताई तो ससुरालवाले उसी पर पिल पड़े. पत्नी के मायके वालों ने इस हालात के लिए युवक को ही कसूरवार ठहरा दिया.

पीड़ित युवक ने कहा कि उसकी पत्नी के संबंध चमन कॉलोनी में रहने वाले उसके बहनोई से हैं. गुरुवार रात उसकी पहचान भी हो गई. युवक ने बताया कि उसे अंदाजा नहीं था कि उसकी पत्नी उसके साथ बेवफाई कर रही है. उसने आरोप लगाया कि पिटाई के बाद रात में ही वह थाने पहुंचा था, मगर पुलिस सुबह कार्रवाई का भरोसा देकर टरका दिया. पुलिस उसके शिकायत के आधार पर जांच कर रही है. अभी इस मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है.

पढ़ें : दहेज में नहीं मिली कार तो विवाहिता को दे दिया ट्रिपल तलाक, पति समेत 7 पर केस दर्ज

Last Updated : Nov 25, 2022, 3:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details