मेरठ: कोरोना वायरस का खौफ मेरठ में भी पहुंच चुका है. कोरोना वायरस को लेकर केंद्र ने राज्य सरकार को सूची भेजी है. इस सूची में मेरठ के 77 यात्री शामिल हैं. इसके बाद से स्वास्थ्य विभाग ने यात्रियों की पहचान की है. इन लोगों को घरों में आइसोलेटेड कर 28 दिन तक जांच होगी.
मेरठ: कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग, इमीग्रेशन डिपार्टमेंट ने भेजी 77 यात्रियों की सूची - कोरोना वायरस का कहर
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर है. इमीग्रेशन विभाग ने 77 यात्रियों की सूची मेरठ के स्वास्थ्य विभाग को भेजी है. स्वास्थ्य विभाग ने 44 लोगों को ढूंढ निकाला है.
कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग.
ये भी पढ़ें- स्कूल में बन रहा था मिड डे मील, गर्म भगोने में गिरने से 3 वर्षीय बच्ची की मौत
यदि इन लोगों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाया गया, तो इन्हें जिला अस्पताल में रेफर कर दिया जाएगा. फिलहाल यह यात्री अपने घर पर एक अलग रूम में रह रहे हैं. इसके अलावा तीन व्यक्तियों में कोरोना वायरस के कुछ लक्षण पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग लगातार इन लोगों को मॉनिटर कर रहा है.