मेरठः वाहनों को चुरा कर इंजन और चेसिस नंबर बदने वाले अड्डे सोतीगंज पर पुलिस ने छापेमार कार्रवाई की. छापेमार कार्रवाई के दौरान लग्जरी गाड़ियों के इंजन और चेसिस नंबर बदलने वाले मुख्य आरोपी अबरार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
इंजन, चेसिस नंबर बदलने वाले गिरोह का खुलासा लग्जरी गाड़ियों को खपाया जाता था
सोतीगंज में मुख्य आरोपी अबरार के ठिकाने से पुलिस ने लग्जरी गाड़ियों को बरामद किया है. इंजन और चेसिस नंबर बदले जाने वाले अड्डे से 5 लग्जरी गाड़ियों को पुलिस ने जब्त किया है. इसके अलावा 51 दूसरे वाहनों के इंजन और 20 से अधिक वाहनों के चेसिस नंबर भी बरामद हुए हैं.
तीन अन्य आरोपी पकड़ से बाहर
मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के सोतीगंज में कार्रवाई कर पुलिस ने चोरी के वाहनों के इंजन और चेसिस नंबर बदले जाने का खुलासा किया है, लेकिन अब भी पुलिस को तीन आरोपियों की तलाश है.
लंबे समय से चल रहा था धंधा
वाहन काटने का काम सोतीगंज में लंबे समय से चल रहा था. मंडी को खत्म करने की जिम्मेदारी एएसपी कैंट ने खुद ली थी. एसपी अखिलेश नारायण ने बताया कि पुलिस लंबे समय से इस गोरखधंधे पर नजर बनाए हुए थी. मुखबिर की सूचना पर जब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, तो वहां इंजन कटान का काम जारी था. पुलिस ने मौके से मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपी के घर से लग्जरी वाहन बरामद
मुख्य आरोपी अबरार को पकड़कर पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद उसके घर और गोदाम में छापेमारी की गई, जहां से 5 लग्जरी गाड़ियां और 51 गाड़ियों के इंजन के अलावा 20 वाहनों के चेसिस बरामद किया गया.