उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेडरूम में बना रहे थे अवैध पिस्टल, 3 लोग चढ़े STF के हत्थे

मेरठ लिसाड़ी गेट क्षेत्र में एसटीएफ की टीम ने छापा मारकर अवैध पिस्टल बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. एसटीएफ ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो अवैध पिस्टल बनाकर यूपी के कई जिलों में इसकी सप्लाई करते थे.

Etv Bharat
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में एसटीएफ का छापा

By

Published : Aug 9, 2022, 1:16 PM IST

मेरठःजिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात को एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की. एसटीएफ ने मोमीन नगर की एक मकान के बेडरूम में चल रही अवैध पिस्टल बनाने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. टीम को मौके से 10 अर्धनिर्मित पिस्टल और 38 मैगजीन भी बरामद की गई हैं. जानकारी के अनुसार अवैध पिस्टल बनाने का मकान के बेडरूम में किया जा रहा था.

अपर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार सिंह के मुताबिक सोमवार आधी रात के बाद लिसाड़ी गेट के मोमीन नगर से तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों के द्वारा एक मकान के बेडरूम में अवैध तरीके से पिस्टलों को बनाने का काम किया जा रहा था. मौके से आस मोहम्म्द, राशिद और आमिर को गिरफ्तार किया गया है. तीनों से गहन पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि इन अवैध पिस्टलों को मेरठ, शामली, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद और बागपत जिले समेत अन्य कुछ जगहों पर सप्लाई करते थे.

ये भी पढ़ें-Azadi Ka Amrit Mahotsa: वाराणसी में 200 फीट ऊंचाई पर लहराएगा तिरंगा

STF के एएसपी बृजेश सिंह ने बताया कि विस्तृत विवेचना की जा रही है. प्रथम दृष्टया ये पता चला है कि ये लोग आसपास के जनपदों में अलग-अलग माध्यमों से पिस्टल बेच देते थे. पूछताछ में ये भी पता चला है कि जैसी पार्टी इन लोगों को मिल जाती थी वे उसी हिसाब से पैसे लेकर पिस्टल बिक्री कर देते थे. फिलहाल पूछताछ जारी है. गिरोह में इनके अलावा और कौन-कौन लोग शामिल हैं ये जानने का प्रयास किया जा रहा है.

गौरतलब है कि पूर्व में भी कई बार लिसाड़ी गेट में अवैध तरीक़े से हथियार बनाने के आरोप में कई लोगों को पकड़ा गया था. एसटीएफ के छापेमारी की सूचना के बाद लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी भी मौके पर मय फोर्स के साथ पहुंचे थे. देर रात को हुई इस कार्रवाई से फिर एक बार ये साफ हो गया है कि जिले में अवैध हथियार बनाने का धंधा लगातार जारी है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details