उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ से दिल्ली अवैध हथियार सप्लाई करने वाला शातिर गिरफ्तार, 15 पिस्टल बरामद

मेरठ जनपद से अवैध हथियार लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में सप्लाई करने वाले हथियार तस्कर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 43 वर्षीय मांगेराम के रूप में की गई है.

df
dsf

By

Published : Jun 7, 2022, 10:49 PM IST

मेरठ :जनपद से अवैध हथियार लाकर उसे दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में सप्लाई करने वाले हथियार तस्कर को स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान 43 वर्षीय मांगेराम के रूप में की गई है. पुलिस ने उसके पास से 5 सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और 10 देसी कट्टे बरामद किए हैं. आरोपी बीते दो साल में 200 से ज्यादा हथियार दिल्ली एनसीआर में सप्लाई कर चुका था.


डीसीपी राजीव रंजन सिंह के अनुसार, इंस्पेक्टर मनेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि दिल्ली एनसीआर और पश्चिम यूपी में कुछ तस्कर हथियार सप्लाई कर रहे हैं. आगे छानबीन में पता चला कि मेरठ का रहने वाला मांगेराम इस गैंग का सदस्य है. हाल ही में सूचना मिली कि वह हथियार सप्लाई करने के लिए दिल्ली ट्रॉनिका सिटी पुस्ता रोड के पास आएगा. इस जानकारी पर स्पेशल सेल की टीम ने मांगेराम को पकड़ लिया. तलाशी में उसके पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस बरामद हुए. वहीं चार अन्य पिस्तौल और 10 देसी कट्टे उसके बैग से बरामद हुए.

पुलिस ने अवैध हथियार बरामद किए
इसे लेकर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किया गया आरोपी मांगेराम मेरठ का रहने वाला है. उसके परिवार में पत्नी के अलावा 6 बच्चे हैं. वह मेरठ में अपराधियों की पैरोकारी कर अपना जीवन चलाता है. उसने बताया कि जल्दी रुपए कमाने के लिए वह 2 साल से अवैध हथियारों की तस्करी में लिप्त था. अब तक वह 200 से ज्यादा हथियार दिल्ली एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई कर चुका है. वह मेरठ से हथियार लेकर उसे दिल्ली-एनसीआर और पश्चिमी यूपी में सप्लाई करता है. इससे पहले भी वह कई बार जेल जा चुका है. उसके खिलाफ मेरठ में 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details