उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में ठेके पर बना जा रहे थे अवैध हथियार, कई जिलों में की जा रही थी सप्लाई - अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मेरठ के परतापुर में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़(illegal arms manufacturing factory in Meerut) पुलिस किया है. मौके से अवैध हथियारों का जखीरा बरामद और एक आरोपी गिरफ्तार किया है.

मेरठ में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़
मेरठ में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 23, 2023, 10:09 PM IST

Updated : Nov 24, 2023, 6:13 AM IST

मेरठ में अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़

मेरठ:परतापुर थाना पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मिलकर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने भारी संख्या में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद किया है. इसके साथ एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है. अवैध हथियारों की फैक्ट्री गांव बहादुरपुर रोड स्थित काशीराम कॉलोनी के एक मकान में चल रही थी.

थाना परतापुर पुलिस को मुखबिर ने अवैध हथियार बनाने के फैक्ट्री की जानकारी दी थी. जिसके बाद गुरुवार को थाना पुलिस ने एसओजी टीम के साथ मुखबिर के बताए पते पर छापेमारी की. जहां फैक्ट्री से भारी संख्या में अवैध हथियारों का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने मौके से सोनू उर्फ नरेंद्र निवासी ग्राम देवरी थाना कंकरखेड़ा को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ शुरू कर दी गई है. पुलिस को मौके से भारी संख्या में बने और अधबने हथियार व उकरण मिला है.

थाना परतापुर प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि बहादरपुर रोड पर स्थित कांशीराम कालोनी के एक मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलने की सूचना मिली थी. जिस पर उन्होंने एसओजी को साथ मकान में छापा मारा. मौके से एक युवक को गिरफ्तार किया गया. वहीं, पुलिस ने मौके से बने व अधबने अवैध हथियारों को बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्त ने बताया कि वह ठेके पर अवैध हथियार बनाकर उनकी सप्लाई आसपास के जिलों में करता था. पुलिस आरोपी के बाकी साथियों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Nov 24, 2023, 6:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details