मेरठ: स्पेशल टास्क फोर्स और मेरठ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए कई अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. इन फैक्ट्रियों में भारी मात्रा में अवैध असलहे बनाए जाते थे. यही नहीं, पुलिस ने अवैध असलहा बनाने के लिए काम आने वाले उपकरण भी बरामद कर दिए हैं. पुलिस ने इस पूरे मामले में आठ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है और 133 अवैध हथियार बरामद किए हैं.
चार थाना क्षेत्रों में अवैध असलहा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 8 अभियुक्त गिरफ्तार - चार थाना क्षेत्रों में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़
स्पेशल टास्क फोर्स और मेरठ पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई के दौरान चार थाना क्षेत्रों में छापेमारी करते हुए कई अवैध फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया. इस दौरान 8 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया.
![चार थाना क्षेत्रों में अवैध असलहा फैक्ट्रियों का भंडाफोड़, 8 अभियुक्त गिरफ्तार Illegal arms factories busted in meerut](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-04:23:27:1616842407-up-mee-01-illegalarmsfactorybusted-10055-27032021150449-2703f-1616837689-290.jpg)
मेरठ में अवैध असलहा फैक्ट्री का भंडाफोड़.
इसे भी पढ़े -दारोगा हत्याकांड : मुठभेड़ में हत्यारोपी घायल, अस्पताल में भर्ती
इस पूरे मामले में एसएसपी अजय साहनी ने बताया कि पुलिस ने हथियार बनाकर सप्लाई करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उनसे पूछताछ में कई नाम भी सामने आए हैं, जिनको हथियारों की सप्लाई की जा रही थी. पुलिस हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के भी प्रयास कर रही है. थाना टीपी नगर, थाना ब्रह्मपुरी, थाना किठौर और थाना लिसाड़ी गेट इलाके में कार्रवाई की गई.