उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मायके से तीन लाख रुपये न लाने पर पत्नी का गला दबाया, पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज - एसपी पीयूष कुमार सिंह

मेरठ में मायके से तीन लाख रुपये न लाने पर पति ने महिला का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की. मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
अशफिया

By

Published : Sep 12, 2022, 10:56 PM IST

मेरठःनौचंदी थाना क्षेत्र के जैदीफार्म में सोमवार को पति ने क्रूरता की सारी हदें पार कर दीं. यहां पति ने मायके से तीन लाख रुपये न लाने पर पत्नी के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह में कपड़ा ठूंसकर दुपट्टे से गला दबाकर मारने का प्रयास किया. महिला को मृत समझकर पति घर से चला गया. महिला जमीन पर रेंगते हुए गेट तक पहुंची और दरवाजा खटखटाया. पड़ोसियों ने गेट को खोला और महिला के हाथ-पैर खोलकर मुंह से कपड़ा निकाला. इसके बाद महिला को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

देहली गेट थाना क्षेत्र के खैरनगर की रहने वाली शायदा ने बताया की बेटी अशफिया का निकाह दो साल पहले लिसाड़ी गेट के अहमदनगर के रहने वाले अब्दुल कादिर से हुआ था. कादिर शादी के बाद से ही अशफिया पर तीन लाख रुपये दहेज लाने के लिए दबाव बना रहा था, जिसके चलते दंपती में विवाद हुआ और महिला अपने मायके चली गई. फिर गणमान्य बैठे और अशफिया को कादिर के साथ भेज दिया गया. इसके बाद भी कादिर ने अशफिया का उत्पीड़न जारी रखा.

नौचंदी थाना क्षेत्र

पढ़ेंः प्रेमी के दरवाजे पर जहर खाकर प्रेमिका ने दी जान, प्रेमी ने शव नहर में बहाया

शायदा ने बताया कि दो महीने पहले कादिर नौचंदी थाना क्षेत्र के जैदीफार्म में किराए पर रहने लगा. वह लगातार तीन लाख की मांग करता रहा. सोमवार को फिर से दंपती में विवाद हुआ और इस घटना को अंजाम दिया. एसपी पीयूष कुमार सिंह ने बताया कि महिला के मायके पक्ष की तहरीर पर नौचंदी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज किया गया है, उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़ेंः ससुर ने किया बलात्कार, पति ने फोन पर दिया तीन तलाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details