मेरठ :जिले में एक महिला को लड़की पैदा होने पर उसके ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया. घटना के बाद पीड़िता ने एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर मदद की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला नाजिया ने बताया कि उसकी शादी 4 साल पहले मुजफ्फरनगर जिले में आस मोहम्मद से हुई थी.
पीड़िता ने बताया कि बेटी पैदा होने पर उसके ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया है. पीड़िता का आरोप है कि जब से उसकी शादी हुई है, तभी से ससुराल पक्ष के लोग अतरिक्त दहेज की मांग कर रहे थे. अतरिक्त दहेज न मिलने के कारण वह बार-बार ताना मारते थे. अतरिक्त दहेज की मांग को लेकर कई बार ससुराल के लोगों मारपीट भी की. पीड़ित महिला नाजिया ने बताया कि उसके एक बेटा और एक बेटी है.