मेरठ:उत्तर प्रदेश में मेरठ (Meerut) के एसएसपी कार्यालय पर एक महिला रोते हुए अपनी 4 मासूम बेटियों के साथ पहुंची. महिला का कहना है कि बेटा पैदा न होने पर पति उसे मारता-पीटता है. जनसुनवाई के दौरान इस महिला ने अपनी आपबीती बताई. सीओ कोतवाली अरविंद कुमार ने कहा कि मामले में तथ्यों के आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है.
पीड़िता का कहना है कि उसकी चार बेटियां हैं इसलिए पति उसे मारते-पीटते हुए कहता है कि वो बेटा पैदा नहीं कर पा रही है इसलिए उसे नहीं रखेगा. महिला का ये भी कहना है कि उसका पति रोजाना दूसरा निकाह करने की धमकी दे रहा है. ऐसे में उसके मासूम बच्चों के भविष्य का क्या होगा?
4 बेटियां होने पर किया उत्पीड़न
थाना लिसाड़ी गेट इलाके के रशीद नगर निवासी आयशा का निकाह 2011 में बागपत निवासी महबूब राणा के साथ हुआ था. शादी के बाद महबूब राणा बेटे की चाहत रखता था, लेकिन संयोग से आयशा को बेटी पैदा हो गई. पीड़िता का आरोप है कि पहली बेटी होने पर महबूब ने उसके मायके वालों से बाइक और नगदी की मांग कर रहा था, लेकिन उसके माता-पिता बाइक नहीं दे पाए तो तभी से महबूब और उसका परिवार आयशा से द्वेष रखने लगा. महबूब बेटा की चाहता रखता रहा और आयशा से एक के बाद एक 4 बेटियां पैदा हो गई. आयशा का आरोप है कि बेटा नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसे प्रताड़ित करने लगे थे.