उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

meerut news: बिना बताए पत्नी गई मायके, पति पहुंचा थाने, बोला-मेरी बीवी दिलाओ वरना दे दूंगा जान - मेरठ में पति ने दी जान देने की धमकी

मेरठ में एक शख्स थाने पहुंचा और उसने गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी दिलाई जाए वरना वह जान दे देगा. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat

By

Published : Jan 16, 2023, 10:38 PM IST

मेरठः शहर में सोमवार को एक व्यक्ति ने थाने के बाहर खूब हल्ला किया. उसका आरोप था कि उसकी पत्नी उसे बिना बताए मायके चली आई है. मायके में ससुराल वाले उस पर हमला कर सकते हैं इसलिए वह थाने आ गया है. उसने पुलिस से गुहार लगाई कि उसे उसकी पत्नी दिलाई जाए वरना वह अपनी जान दे देगा.

पति ने लगाई ये गुहार.

मेरठ के लिसाड़ी गेट थाने पर सोमवार को गाजियाबाद के शादमा खान फरियाद लेकर पहुंचे. उनका कहना था कि उनका निकाह करीब 12 साल पहले मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की रहने वाली शबनम से हुआ था. उनमें पहले विवाद होता था तो दोनों पक्षों समझौता करा देते थे. इस बार शबनम से विवाद हुआ तो आठ दिन पहले वह उसे बिना बताए मायके चली आई है. अब वह ससुराल जाने से इनकार कर रही है.

शाजमा खान ने थाना लिसाड़ी गेट पहुंचकर रोते हुए कहा कि वह अपनी पत्नी को लेने आया है. उसने बताया कि उसकी पत्नी ने पुलिस से उसकी शिकायत भी की है कि उसका पति आत्महत्या की धमकी देता है. उसने कहा कि पुलिस उसकी मदद नहीं कर रही है. कहा कि वह बीमार है. उसकी पीठ में दर्द है. इसके बावजूद वह पत्नी को लेने गाजियाबाद से मेरठ आया है. उसने चेतावनी दी यदि पुलिस ने उसे उसकी पत्नी नहीं दिलवाई तो वह यहीं पर आत्मदाह कर अपनी जान दे देगा. इतना सुनते ही पुलिस कर्मियों के हाथ पैर फूल गए.

इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार ने बताया कि पति को काफी समझाया गया है और शांत कराया गाय है. मियां बीवी में किस बात पर अनबन हुई है इसकी पड़ताल की जाएगी. उन्होंने कहा कि तहरीर लेकर उसे घर भेज दिया गया है. उसने शांति से घर जाने की बात कही है. कहा कि पति अपनी पत्नी के मायके जाने से बेहद दुखी है. कोशिश की जाएगी की उसका परिवार न टूटे. दोनों को राजी करने की कोशिश की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Nepal Plane Crash: नेपाल विमान हादसे में जान गंवाने वाले गाजीपुर के चार दोस्तों के शवों की शिनाख्त को परिजन रवाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details