मेरठ: जिले के लाला लाजपत राय मेडिकल कॉलेज सहित अन्य सभी अस्पतालों में मरीजों के तीमारदार हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन और वेंटीलेटर की कमी को लेकर आए दिन बवाल कर रहे हैं. वहीं मेडिकल कॉलेज से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने सोचने पर मजबूर कर दिया है. मेडिकल कॉलेज की एक स्टाफ नर्स ने ही आईसीयू में भर्ती अपने पति को तीन दिन तक वेंटिलेटर उपलब्ध न कराए जाने का आरोप लगाया है. देर रात स्टाफ नर्स के पति को वेंटिलेटर उपलब्ध कराया गया. लेकिन, कुछ देर बाद ही उसकी की मौत हो गई. पीड़िता स्टाफ नर्स का रोते बिलखते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उधर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल नर्स द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बता रहे हैं.
नर्स के पति को नही मिला वेंटिलेटर
बताते चलें अमृता पीटर मेडिकल कॉलेज में स्टाफ नर्स है. अमृता के पति अमित कुमार की हालत पिछले चार दिनों से खराब थी. कोरोना का टेस्ट हुआ, मगर रिपोर्ट आज तक नहीं आई. जिसके चलते अमित को संदिग्ध कोविड पेशेंट मानकर मेडिकल कॉलेज की आईसीयू में भर्ती कराया गया था. अमृता का आरोप है कि वह पिछले तीन दिनों से आईसीयू के स्टाफ से अपने पति की उखड़ती सांसों को वापस लाने के लिए वेंटिलेटर की डिमांड कर रही थी. मगर उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई.