मेरठ:जिले में थाना इंचोली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. पत्नी ने करवा चौथ पर जिस पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखा उसी पति ने पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला. इतना ही नहीं शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे जला दिया, लेकिन विवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों की इस काली करतूत की पोल खोल दी. अब विवाहिता के कत्ल के आरोप में ससुराल वालों पर हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है.
क्या है पूरा मामला
- मेरठ के थाना इंचोली क्षेत्र के ग्राम पाबला में ऋतु की शादी प्रदीप नाम के शख्स के साथ हुई थी.
- प्रदीप को शराब और जुए की लत थी, जिसके कारण उसने अपना काम भी छोड़ दिया था.
- इस बात का विरोध पत्नी जब करती थी तो प्रदीप अक्सर उसे मारता पीटता था.
- कई बार ससुराल वालों और मायके वालों की पति-पत्नी के झगड़े को लेकर पंचायते भी हुई.
- करवाचौथ पर जब रितु ने प्रदीप के लिए व्रत रखा तो व्रत खोलने के समय पर ही पति-पत्नी का आपस में झगड़ा हो गया.