मेरठ जिले के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के मजीदनगर में एक विवाहिता की हत्या कर दी गई. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों ने उसके पति सहित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने मृतक महिला की सास और जेठानी को गिरफ्तार कर लिया है.
दहेज न मिलने पर पति ने पत्नी को पिलाया तेजाब - murder of woman
16:52 April 15
मेरठ : जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. आरोप है कि दहेज के लिए ससुराल पक्ष के लोगों ने विवाहिता को तेजाब पिलाकर उसकी हत्या कर दी है. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विवाहिता का पति व ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. गुरुवार की रात को आरोपी पति ने अपनी पत्नी यासमीन की पिटाई की थी. पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि विवाहिता की की ससुराल पक्ष के लोगों ने तेजाब पिलाकर हत्या कर दी है.
विवाहिता की मौत की खबर मिलते ही उसके परिजन उसके ससुराल पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर विवाद हुआ. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति मोनिस, ससुर अरीजुद्दीन, सास नरगिस, जेठ सुहेल और जेठानी सहरीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.