मेरठ :पाकिस्तान की सीमा हैदर, भारत की अंजू और एसडीएम ज्योति मौर्या से जुड़े मामले टूटते और बिखरते रिश्तों की बानगी हैं. इन घटनाओं ने पति-पत्नी के रिश्तों को लेकर नई बहस को भी जन्म दे दिया है. इन सबके बीच जिले के एक अफसर ने बीमार पत्नी की सेवा के लिए स्वैच्छिक रिटायरमेंट का फैसला लेकर सबको चौंका दिया. पत्नी की देखभाल के लिए आज वह रिटायर हो जाएंगे.
अग्निशमन विभाग में हैं अधिकारी :मुजफ्फरनगर के मूल निवासी रविंद्र सिंह परिवार के साथ मेरठ में रहते हैं. वह परतापुर स्थित फायर ब्रिगेड में अग्निशमन अधिकारी द्वितीय (FSSO) हैं. उनके परिवार में दे बेटे हैं, दोनों सेना में हैं. दोनों परिवार के साथ बाहर रहते हैं. उनकी पत्नी सिमलेश पिछले काफी समय से बीमार चल रहीं हैं. घर पर रविंद्र के अलावा किसी और सदस्य के न होने से उनकी देखभाल सही तरीके से नहीं हो पा रही थी. इसे देखते हुए उन्होंने स्वैच्छिक रिटायरमेंट के लिए आवेदन कर दिया. आज ही वह पद से रिटायर भी हो रहे हैं.
दोनों बेटे सेना में, रहते हैं बाहर :ईटीवी भारत से बातचीत में रविंद्र सिंह ने बताया कि 'मैंने ईमानदारी और निष्ठा से विभाग की सेवा की है. विभाग ने काफी मान-सम्मान भी दिया है. मेरे दोनों बेटे सेना में हैं. दोनों की पोस्टिंग दूर-दूर है. वे परिवार समेत बाहर ही रहते हैं. इसी नौकरी से बेटों को काबिल बनाया. अब पत्नी सिमलेश काफी बीमार रहती हैं. उन्हें गंभीर बीमारी है. चिकित्सक कहते हैं कि उनके साथ परिवार के किसी सदस्य का रहना हमेशा जरूरी है. ऐसे में नौकरी के साथ पत्नी की सही तरीके से देखभाल करना संभव नहीं था. लिहाजा मैंने नौकरी छोड़ने का निर्णय लिया. अब मेरे लिए सबसे जरूरू पत्नी है. जब तक तकदीर में लिखा है पत्नी के साथ रहेंगे और उनकी सेवा करते रहेंगे'.