उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ : दूसरी शादी में रोड़ा बनी पत्नी तो गला दबाकर कर दी हत्या

मेरठ में एक पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोप है कि पति दूसरी शादी करना चाहता था, जिसको लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता था. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया है.

आरोपी पति लखनऊ से गिरफ्तार.
आरोपी पति लखनऊ से गिरफ्तार.

By

Published : Dec 1, 2020, 11:09 AM IST

मेरठ :एक ओर जहां सरकार महिला सशक्तिकरण का नारा देकर बेटियों का भविष्य बनाने पर बल दे रही है. वहीं कुछ लोग न सिर्फ बेटियों की जिंदगी से खेल रहे हैं बल्कि इस अभियान की धज्जियां उड़ाने में लगे हैं. ताजा मामला मेरठ के जैनपुर इलाके का है, जहां एक युवक ने दूसरी शादी में रोड़ा बनी पत्नी की हत्या कर शव को मिट्टी में दबा दिया. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर उसकी निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया है.

सिमरन से किया था प्रेम विवाह
दिल्ली के थाना हर्ष विहार इलाके के मंडोली बुध विहार गली नंबर 12, मकान नंबर 438 के निवासी साबरी बेगम पत्नी शरीफ ने थाना हाजा पर शनिवार को अपनी पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. सबरी बेगम ने बताया कि उसकी बेटी सिमरन ने दो साल पहले आमिर पुत्र शाहिद गली नंबर 9 मंडोली बुध विहार के साथ प्रेम विवाह किया था. इसके बाद से दोनों पति-पत्नी मेरठ के थाना सरुरपुर इलाके के कस्बा हर्रा में किराए मकान लेकर रह रहे थे. जबकि युवक के परिजन पास के गांव जैनपुर में पनीर बनाने का काम करते हैं.

दूसरी शादी करना चाहता था पति
सिमरन ने बीच-बीच में मां बाबरी से हुई बातचीत में बताया था कि उसका उसे पति परेशान कर रहा है. आमिर दहेज के लिए दूसरी शादी करना चाहता था. सिमरन के विरोध करने पर उसके साथ मारपीट करता रहता था. मृतका की मां साबरी ने बताया था कि उसकी बेटी से उसकी आखिरी बार 25 नवंबर को बात हुई थी. इस दौरान उसने बताया था कि उसके साथ ज्यादती कर रहा है और दूसरी शादी करने पर उतारु है.

दहेज में स्कॉर्पियो की चाहत रखता था पति
मृतका की मां ने बताया कि सिमरन का पति आमिर दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी की चाहत रखता था. सिमरन से कई बार स्कॉर्पियो लाने की मांग कर चुका था. 25 नवंबर को आमिर और सिमरन के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई थी. इसकी जानकारी सिमरन ने अपनी मां को फोन पर बताई थीा. इसके बाद से उसका मोबाइल लगातार स्विच ऑफ जा रहा था.

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
बेटी का फोन स्वीच ऑफ आने पर उन्हें अनहोनी का अंदेशा हुआ तो उन्होंने कस्बा हर्रा स्थित मकान आकर देखा तो वहां ताला लटका हुआ था. परिजनों ने थाने पहुंच कर आमिर पर आरोप लगाते हुए सिमरन के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बाद जांच पड़ताल शुरु की तो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कुछ क्लू मिले थे. इनमें एक बोलेरो गाड़ी में हत्यारोपी को डाल कर ले जाते हुए कुछ फुटेज पुलिस को प्राप्त हो गए थे. इसके आधार पर पुलिस तभी से हत्यारोपी की धरपकड़ के लिए लगातार लगी हुई थी लेकिन सफलता नहीं मिल पाई थी.

आरोपी पति लखनऊ से गिरफ्तार
पुलिस ने सर्विलांस की मदद से हत्यारोपी आमिर की लोकेशन निकाली तो उसकी लोकेशन पहले दिल्ली और बाद में लखनऊ में मिली. इसके आधार पर शनिवार को एक टीम लखनऊ भेजी गयी. यहां से हत्यारोपी को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर टीम वापस लौट आई.

खेत से बरामद हुआ सिमरन का शव
हत्यारोपी आमिर की निशानदेही पर गायब सिमरन के शव को पुलिस ने जैनपुर गांव के पास ही एक खेत में से बरामद कर लिया है. इस घटनाक्रम के बारे में सीओ सरधना आरपी शाही ने बताया कि हत्यारोपी से पूछताछ के बाद पता चला है कि वह सिमरन से छुटकारा पाना चाहता था. इसके चलते दोनों में अनबन रहती थी. इसी बात को लेकर गत 25 नवंबर को भी विवाद हुआ और दोनों में हाथापाई हो गई थी. इसके बाद दोनों सो गए और रात में पति आमिर ने पत्नी की गला दबाकर हत्या करके शव को गाड़ी में डालकर जैनपुर के गांव के जंगल में ले जाकर दबा दिया. उसकी निशानदेही पर महिला के शव को खेत से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच सीओ सरधना को सौंपी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details