उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिक्षिका हत्याकांड: पति ने सुपारी देकर डॉक्टर से कराई थी पत्नी की हत्या - मेरठ न्यूज

मेरठ के शास्त्री नगर में शिक्षिका की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पति ने पहले नशीला पदार्थ खिलाया और फिर रात में डॉक्टर ने घर पर आकर तकिये से दबाकर शिक्षिका की हत्या कर दी. पति के मोबाइल में वह फोटो मिला है, जिसमें डॉक्टर शिक्षिका की हत्या कर रहा है. इस मामले में पुलिस ने पति संजय लूथरा और डॉक्टर रजत भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपी.
गिरफ्तार आरोपी.

By

Published : Feb 24, 2021, 9:19 PM IST

मेरठ: पुलिस ने शास्त्री नगर में 20 फरवरी की रात हुई शिक्षिका की हत्या के मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में आरोपी पति समेत एक डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति ने बताया कि उसने पहले अपनी पत्नी को नशीला पदार्थ खिलाया फिर रात में घर आकर डॉक्टर ने तकिये से मुंह दबाकर हत्या कर दी.

जानकारी देते सीओ.

बता दें कि मुजफ्फरनगर जिले के खतौली कस्बे के अशोक मार्केट निवासी चंदा अरोड़ा की शादी 2012 में मेरठ के शास्त्री नगर सेक्टर-2 निवासी संजय लूथरा के साथ हुई थी. चंदा अरोड़ा खतौली ब्लॉक के लोहड्डा गांव के प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका थीं. आरोप है कि संजय और उसकी भाभी के बीच अवैध संबंध थे, जिसके चलते शादी के बाद से ही चंदा और संजय के बीच विवाद रहता था. कई बार चंदा ने पति को समझाने का प्रयास किया, लेकिन संजय उसकी पिटाई कर देता था. लोक-लाज एवं बच्चों के भविष्य को देखते हुए हर बार वह पति और जेठानी की प्रताड़ना सहकर शांत रहती थी.

परिजनों ने लगाया था हत्या का आरोप
मृतका के भाई अमित अरोड़ा ने बताया कि रविवार उसके जीजा संजय लूथरा ने फोन कर बहन चंदा को दिल का दौरा पड़ने की सूचना दी थी. जब वे मौके पर पहुंचे तो चंदा का शव कमरे में पड़ा मिला. मृतका के शरीर पर चोटों के निशान थे. मायके वालों ने थाने में तहरीर देकर पति और ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था और जांच में जुटी थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति संजय लूथरा को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया.

पति ने डॉक्टर के साथ मिलकर उतारा मौत घाट
पुलिस ने आरोपी पति से सख्ताई के साथ पूछताछ की तो उसने डॉक्टर रजत भारद्वाज पर हत्या करने का आरोप लगाया. पुलिस पूछताछ में संजय ने बताया कि डॉक्टर ने तकिये से मुंह दबाकर चंदा की हत्या की थी. हत्या के वक्त उसने मोबाइल से फोटो भी खींच लिया था, लेकिन बाद में डॉक्टर ने उसे डिलीट करा दिया, जिसके बाद पुलिस ने संजय के मोबाइल का सारा डाटा रिकवर किया तो मोबाइल में न सिर्फ गला दबाते हुए फोटो मिला बल्कि शिक्षिका हत्याकांड के कई सबूत पुलिस के हाथ लग गए. पुलिस ने जागृति विहार निवासी डॉक्टर रजत भारद्वाज को गिरफ्तार कर लिया.

डॉक्टर को सुपारी देकर कराई पत्नी की हत्या
सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह ने बताया कि टेंट व्यापारी संजय लूथरा ने अपनी पत्नी चंदा की हत्या कराने के लिए डॉक्टर को 1.35 लाख रुपये की सुपारी दी थी. डॉक्टर रजत भारद्वाज ने चंद पैसों के लालच में आकर रात के 1:45 बजे संजय लूथरा के घर पहुंचकर चंदा की मुंह दबाकर हत्या कर दी. शिक्षिका की हत्या के मामले में आरोपी पति और डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने मिलकर शिक्षिका की हत्या की है. एक फोटो भी मिला है, जिसमें डॉक्टर महिला के मुंह को तकिये से दबा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details