मेरठः थाना लोहियानगर क्षेत्र में रहने वाली महिला ससुराल में मारपीट की शिकायत अपने पति से की तो उसने तीन तलाक दे दिया. इसके बाद दिल्ली के ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को घर से निकाल दिया. महिला ने अपने नंदोई और ओर ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता ने शनिवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
लिसाड़ी गेट क्षेत्र के श्याम नगर निवासी महिला का निकाह 3 साल पहले लोहियानगर फतल्लाहपुर निवासी आदिल से हुई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद आदिल दुबई काम करने चला गया था. इसी का फायदा उठाकर उसका नंद का पति उस पर गन्दी नजर रखने लगा और आए दिन परेशान करने लगा. इसकी शिकायत करने के बाद सास, ससुर और नंद ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और गाली-गलौज भी की. पीड़िता का आरोप है कि गुरुवार को जब इसकी शिकायत दुबई में रह रहे पति से की तो फोन पर ही गाली-गलौच कर तीन बार तलाक-तलाक बोल दिया. इसके बाद ससुराल वालों ने उसे मारपीट कर घर से बाहर भी निकाल दिया है.
पीड़िता ने इसकी जानकारी अपने परिवार को दी. सूचना के बाद पीड़ित पक्ष का परिवार महिला के साथ थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. वहीं, शनिवार को पीड़ित महिला एसएसपी मेरठ रोहित सजवाण से मिली और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. एसएसपी ने महिला को कार्रवाई का आश्वासन देते हुए सम्बंधित थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं.