उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Jul 31, 2019, 11:03 PM IST

ETV Bharat / state

मेरठ: बेटा न होने पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक

देश में तीन तलाक को अपराध घोषित करने के बाद भी तीन तलाक के मामले सामने आ रहे हैं. ताजा मामला मेरठ के थाना जानी से आया है, जहां एक मुस्लिम महिला को उसके पति ने तीन तलाक दे दिया है. पीड़िता ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.

पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक.

मेरठ: जानी थाना क्षेत्र में तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. तीन तलाक पीड़िता बुशरा ने अपने पति आरोप लगाते हुए बताया कि उसकी शादी जिला बागपत के चमरावल गांव के रहने वाले मोहसिन के साथ तीन साल पहले की गई थी. शादी के एक साल तक तो सब कुछ ठीक-ठाक रहा, लेकिन जैसे-जैसे वक्त गुजरता गया उसको मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना देनी शुरू कर दी गई. पीड़ित बुशरा ने बताया कि उसकी तीन माह की बेटी भी है.

पति ने दिया पत्नी को तीन तलाक.

तीन तलाक पीड़िता ने लगाया आरोप-

  • बुशरा का आरोप है कि लगातार उसके साथ मारपीट की जाने लगी और उसको उसके घर भेज दिया जाता था.
  • जब पीड़िता ने अपने पति के साथ रहने की जिद की तो उसको जान से मारने की कोशिश भी की गई.
  • इसकी सूचना उसने अपने परिवार वालों को दी.
  • उसका भाई जब उसे लेने के लिए पहुंचा तो पति और उसके घर वालों ने उसके भाई के साथ भी मारपीट की.
  • पति ने बुशरा और उसके भाई को घर से बाहर निकाल दिया.
  • घर से निकलते समय बुशरा के पति मोहसिन ने उसे तीन तलाक दे दिया.
  • बुशरा की तीन माह की बेटी को भी जबरन अपने पास रख लिया.
  • जब बुशरा और उसके परिवार वालों ने मेरठ के थाना जानी में उसकी शिकायत की तो पुलिस का ढीला-ढाला रवैया रहा है और कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  • उसका पति और ससुराल वाले बुशरा को मारने की लगातार धमकियां दे रहे हैं.
  • अब पीड़िता ने थाना पुलिस से परेशान होकर एसएसपी ऑफिस पहुंचकर अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई है.
  • वहीं अब तीन तलाक का बिल तो पास हो गया साथ ही तीन तलाक को अपराध भी घोषित कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details