उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति ने भरी पंचायत में पत्नी को दिया तीन तलाक, जानिए क्यों? - थाना लिसाड़ी गेट

यूपी के मेरठ में महिला को उसके पति ने भरी पंचायत में तीन तलाक दिया. महिला का आरोप है दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले प्रताड़ित कर रहे थे.

मेरठ में तीन तलाक मामला.
मेरठ में तीन तलाक मामला.

By

Published : Dec 3, 2021, 5:29 PM IST

मेरठःकानून बनने के बाद भीजिले में तीन तलाक के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है. अब भरी पंचायत में पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक देने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला शुक्रवार को एसएसपी कार्यालय पर पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई.

मेरठ में तीन तलाक मामला.

एसपी कार्यालय पर पति के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंची इंचौली क्षेत्र की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी शादी थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के रहने वाले युवक शाहवेज के साथ 7 साल पूर्व हुई थी. महिला का आरोप है कि अपनी हैसियत अनुसार उसके परिजनों ने दान-दहेज दिया था. महिला ने बताया कि शादी के कुछ वर्षों तक गृहस्थी सही चल रही थी, इस दौरान उसके 3 बच्चे भी हुए.

प्रार्थना पत्र.

महिला का आरोप है कि पिछले 2-3 सालों से ससुराल पक्ष वालों ने दहेज की मांग करना शुरू कर दिया. ससुरालीजन मोटरसाइकिल और नगदी की मांग करने लगे. दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर पति शाहवेज के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया. महिला ने बताया कि इसके बाद वह मायके में रहने लगी और थाना लिसाड़ी गेट में पति के खिलाफ शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें-अफसर की प्रताड़ना से आजिज आकर कर्मचारी ने जान दी...सुसाइड नोट में मौत का जिम्मेदार ठहराया

महिला का आरोप है कि उसके पति ने दहेज की मांग पूरी न करने पर एक पंचायत बुलाई. इस दौरान भरी पंचायत पति शावेज ने उसे तीन तलाक दे दिया, जबकि पंचायत में आए लोग मूकदर्शक बन रहे. अब महिला ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसएसपी कार्यालय पर प्रार्थना पत्र दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details