उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जींस नहीं पहनने पर पति ने दिया तीन तलाक, मुकदमा दर्ज - मेरठ ताजा खबर

मेरठ के थाना लिसाड़ीगेट इलाके में एक युवक ने जींस पहन कर डांस नहीं करने पर पत्नी को तलाक दे दिया. इसके बाद पति ने पत्नी के घर पहुंच कर खुद को आग लगा ली. युवक मामूली रूप से जल गया. तलाक पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

जींस नहीं पहनने पर पति ने दिया तीन तलाक
जींस नहीं पहनने पर पति ने दिया तीन तलाक

By

Published : Dec 23, 2020, 8:30 AM IST

मेरठ: शहर के थाना लिसाड़ीगेट इलाके में एक युवक ने जींस पहन कर डांस नहीं करने पर पत्नी को तलाक दे दिया. इतना ही नहीं कार्रवाई के डर से मंगलवार रात में पत्नी के मायके पहुंच कर आरोपी पति ने खुद पर तेल डालकर आग लगा ली, जिससे ससुराल पक्ष में अफरा-तफरी मच गई. आनन फानन में ससुरालियों ने युवक को आग से बचा लिया. इसके बाद सूचना देकर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया है. तलाक पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

8 साल पहले हुआ था निकाह
आपको बता दें कि न्यू इस्लामनगर निवासी अमीरूद्दीन की पुत्री महजबी का निकाह 8 साल पहले जिला हापुड़ के पिलखुवा निवासी अनस के साथ हुआ था. परिजनों के मुताबिक अनस दिल्ली की किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. पिछले 2 सालों से अनस महजबी को परेशान कर रहा था. जिसको लेकर कई बार जिम्मेदार लोगों की पंचायत भी चुकी थी, लेकिन अनस अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा था.

जींस पहन कर डांस नहीं करने पर दे दिया तीन तलाक
पीड़िता मजहबी का आरोप है कि पति अनस जबरन जींस पहनने और डांस करने के साथ गाना गाने का दबाव बनाता है. वह जींस पहनने का विरोध करती है, तो अनस उसके साथ मारपीट कर देता है. इसी बात को लेकर कई बार झगड़ा भी हो चुका है. सामाज के जिम्मेदार लोगों ने पंचायत कर समझाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी पति ने पंचायत के समझौते को मानने से इनकार कर दिया. मजहबी ने बताया कि रविवार को अनस ने जींस पहनकर डांस नहीं करने पर तीन तलाक दे दिया.

पत्नी के घर पंहुच कर खुद को लगाई आग
तीन तलाक पीड़िता के पिता अमीरूद्दीन ने बताया कि मंगलवार रात में अनस उनके घर पहुंचा. जहां उसने अपने ऊपर मिट्टी का तेल छिड़क कर खुद को आग लगा ली. जैसे तैसे परिवार के लोगों ने पानी और कपड़ा डालकर अनस के ऊपर लगी आग को बुझाया. हालांकि अनस मामूली रूप से जल गया. ससुरालियों ने अनस की न सिर्फ पिटाई कर डाली बल्कि पुलिस के हवाले कर दिया.

आरोपी पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज
थाना अध्यक्ष प्रशांत कपिल ने बताया कि तीन तलाक का मामला आया है. पीड़िता के पिता अमीरूद्दीन की तहरीर के आधार पर तीन तलाक और आत्मदाह के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. मामले में जांच की जा रही है. फिलहाल आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है, पूछताछ की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details