उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली बात को लेकर दंपति में विवाद, गुस्साए पति ने दे दिया पत्नी को तीन तालक - दंपती में झगड़ा

मेरठ में नौचंदी मेले में जाने की बात सुनते ही दंपती में झगड़ा हो गया. पत‍ि ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ईटीवी भारत
थाना लिसाड़ी गेट

By

Published : Jun 9, 2022, 9:59 PM IST

मेरठ: तीन तलाक पर सख्त कानून बनने के बावजूद मामले कम नहीं हो रहे. ऐसे ही मामला मेरठ के रशीद नगर कॉलोनी से सामने आया है. यहां नौचंदी मेले में जाने की बात सुनते ही दंपती में झगड़ा हो गया. बताया जा रहा है कि देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि पत‍ि ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया. इसके बाद महिला ने पति समेत ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-मेरठ में टूरिस्ट बस से अचानक लापता महिला वृंदावन में मिली

जानकारी के मुताबिक लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के फिरोज नगर निवासी नाजिया की शादी करीब तीन साल पहले रशीद नगर के रहने वाले तस्लीम से हुई थी. शादी के बाद से ही दंपती में विवाह होने लगा था. कई बार मायके वालों ने तस्लीम को समझाने की कोशिश भी की, लेकिन समाधान नहीं हो सक. किसी तरह विवाहिता ससुराल में रुक गई. आरोप है कि बुधवार रात विवाहिता अपने मायके वालों से नौचंदी मेले में जाने की बात कर रही थी. तभी तस्लीम आ गया और उनमें कहासुनी हो गई. इसके बाद तस्लीम ने पहले महिला की पिटाई की, उसके बाद तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया.

वहीं, विवाहिता तस्लीम सीधे थाने पहुंची और पति समेत ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी. इस संबंध में सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि महिला ने तहरीर दी है. जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details