मेरठः देश में तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाने के बाद भी तीन तलाक (Triple Talaq) के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. कहीं दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर तीन तलाक दिया जा रहा है तो कहीं गृह क्लेश के चलते मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक का शिकार होना पड़ रहा है. ताजा मामला मेरठ के थाना सरधना इलाके का है, जहां एक विवाहिता के साथ उसके शौहर ने न सिर्फ मारपीट की. बल्कि तीन तलाक दे दिया. पीड़िता के बुलाने पर उसके पिता पहुंचे तो आरोपी शौहर ने उनके साथ भी मारपीट की. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी शौहर एवं ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत पांच ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
थाना सरधना इलाके के गांव पीठलोकर निवासी इकबाल पुत्र अशर अली ने अपनी बेटी आयशा का निकाह करीब छह साल पहले कैली गांव निवासी युवक के साथ किया था. आरोप है कि निकाह बाद कुछ दिन तो सब सही चलता रहा, लेकिन उसके बाद ससुराल में उसका उत्पीड़न होने लगा. मामूली सी बात पर न सिर्फ शौहर (पति) उसकी साथ मारपीट करता बल्कि अन्य ससुराली भी किसी न किसी बात पर शोषण करने लगे थे. इसको लेकर कई बार समाज के जिम्मेदार लोगों ने पंचायत कर ससुराल पक्ष को समझाया, लेकिन उन्होंने किसी की कोई सुनवाई नहीं की.
गृह क्लेश में दिया तीन तलाक