उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीसीएम ने बाइक सवार दंपति को मारी टक्कर, पति की मौत - Meerut kithore road accident

यूपी के मेरठ में एक डीसीएम ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है.

सड़क हादसे में पति की मौत.
सड़क हादसे में पति की मौत.

By

Published : Aug 8, 2021, 11:07 PM IST

मेरठ:जिले के किठौर थाना क्षेत्र (Kithore Police Station Area) के मेरठ गढ़ मार्ग पर ग्राम नंगली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार डीसीएम ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई. हादसे की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल महिला को उपचार के लिए भेजा. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.


प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदीनगर क्षेत्र के सीकरी खुर्द निवासी राकेश पुत्र खचेड़ू (55) की ससुराल गंगाराम पुत्र नानक निवासी फतेहपुर नारायण थाना किठौर थाना में है. रविवार दोपहर को राकेश अपनी पत्नी के साथ ससुराल जा रहे थे. जैसे ही वह मेरठ गढ़ मार्ग पर नंगली किठौर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने उनको टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक चला रहे राकेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी के कूल्हे में गंभीर चोटें आई हैं.

हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. दुर्घटना की सूचना पर किठौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं घायल महिला को अस्पताल के लिए भेजा गया है. राकेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि तहरीर आई है. मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. डीसीएम और चालक की तलाश जारी है. मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-फिल्म बनाने के नाम पर दो करोड़ की ठगी, एक और आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details