मेरठ: कोरोना महामारी के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन हुआ है. वहीं मेरठ जिले में लॉकडाउन का पालन न करना एक पत्नी को उस समय भारी पड़ गया, जब उसके ही शौहर ने थाने पहुंचकर पत्नी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की. फिलहाल पुलिस ने शौहर के तहरीर पर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मेरठ: पत्नी ने लॉकडाउन का नहीं किया पालन, पति ने पुलिस से की कार्रवाई की मांग
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के खिलाफ लॉकडाउन का पालन न करने पर थाने में तहरीर देकर की कार्रवाई की मांग है.
मामला मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के खुशहाल कॉलोनी का है, जहां एक व्यक्ति ने अपने आसपास के लोगों को कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने में लगा है. खुद लॉकडाउन का पालन करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात मान रहा है, लेकिन उस व्यक्ति की माने तो उसकी पत्नी लॉकडाउन का पालन नहीं कर रही है. बार-बार समझाने के बावजूद भी लॉकडाउन तोड़ कर कानून का उल्लंघन कर रही है.
हालांकि इस मामले में महिला से भी बातचीत करने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी महिला कैमरे के सामने आने को तैयार नहीं है. वहीं पति ने थाना लिसाड़ी गेट में अपनी ही पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है. पति की अनोखी तहरीर पर पुलिस वाले भी आश्चर्य में हैं. मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने इस तहरीर पर जांच शुरू कर दी है.