उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पहले बीबी और तीन बच्चों का किया कत्ल, फिर लगाई फांसी - पति ने की सुसाइड

मेरठ जिले में गुरुवार की देर शाम कस्बा परीक्षितगढ़ में गृह क्लेश ने एक ही परिवार के 5 सदस्यों की जान ले ली. व्यक्ति ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को मौत की नींद सुलाकर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही. शुरुआती जांच में गृह क्लेश में ही आत्महत्या का मामला सामने आया है.

गृहक्लेश में परिवार की हत्या.
गृहक्लेश में परिवार की हत्या.

By

Published : Dec 10, 2020, 10:11 PM IST

मेरठ: मामला जिले के कस्बा परीक्षितगढ़ निवासी राशिद की पहली पत्नी शबाना की मौत 8 साल पहले हो गई थी. जिसके बाद रिहना से उसका निकाह हो गया था. पहली पत्नी शबाना के दो बच्चे हैं. जिनको लेकर रिहाना राशिद के साथ झगड़ा करती रहती थी. बच्चों के लाड़ प्यार को लेकर आए दिन ताना मारती रहती थी. हर रोज सुबह शाम के झगड़े से राशिद परेशान रहने लगा. गृह क्लेश के चलते वह इतने तनाव में आ गया कि गुरुवार की शाम अपनी पत्नी रिहाना, दो बेटों 10 वर्षीय अफसान, सात वर्षीय हैदर और चार साल की मासूम बेटी आयत को को मौत के घाट उतारने के बाद खुद भी फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली.

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत.

वारदात से पहले लिखा सुसाइड नोट
वारदात से इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है. एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही आनन-फानन में पहुंची पुलिस ने सभी के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने घटना स्थल पर छानबीन की तो मौके से पुलिस ने एक सुसाइड नोट बरामद किया है. जिसमें पत्नी से परेशान होने की बात कहकर वारदात को अंजाम देना बताया गया है. मौके पर फॉरेंसिक और पुलिस टीम अपनी जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

मजदूरी का काम करता था राशिद
मृतक राशिद के भाई आस मोहम्मद ने बताया कि राशिद नगर के होली वाला मोहल्ले के अपने घर पर ही था. गुरुवार शाम गृह क्लेश के कारण राशिद ने पहले अपनी पत्नी रिहाना और तीन बच्चों को मौत के घाट उतारा, उसके बाद फांसी लगा ली. वारदात से जहां परिजनों में कोहराम मचा हुआ है. वहीं घटना से क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई.

एसएसपी अजय कुमार साहनी ने बताया कि राशिद का मकान दोपहर 2 बजे से देर शाम तक नहीं खुला तो स्थानीय लोगों ने फोन कर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पंहुची और दीवार फांद कर अंदर से दरवाजा खोल कर देखा तो सभी हैरान रह गए. घर के अंदर राशिद की पत्नी और तीन बच्चों के शव चारपाई पर पड़े थे, जबकि राशिद का शव फंखे से फांसी पर लटका हुआ था. मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें आत्महत्या का कारण लिखा मिला है. शुरुआती जांच पड़ताल में गृहक्लेश में आत्महत्या करना सामने आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details