उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भरी पंचायत में पति ने धोखे से अनपढ़ बीवी से कागजों पर हस्ताक्षर करा बोला तीन तलाक, फरार - मेरठ पुलिस की न्यूज

मेरठ में एक पति ने धोखे से अपनी बीवी को तलाक दे दिया. क्या है पूरा मामला चलिए जानते हैं.

Etv bharat
पति ने धोखे से लिखित में अनपढ़ पत्नी को दिया तलाक, पंचायत में भी तीन तलाक बोलकर पति हुआ फरार

By

Published : Dec 29, 2022, 5:30 PM IST

मेरठः शहर में धोखे से तलाक के कागज तैयार कराकर एक शातिर पति ने अपनी अनपढ़ पत्नी के हस्ताक्षर करा लिए. इतना ही नहीं पति पत्नी का समझौता करने के नाम पर बैठे दस लोगों की पंचायत के बीच ही व्यक्ति अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर भाग निकला. अब पीड़िता न्याय की गुहार लगाती घूम रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में समझौता हो चुका था, महिला पढ़ी-लिखी है या नहीं इसकी जानकारी की जाएगी.

नूरजहां का निकाह 23 जुलाई 2015 को इस्माइल पुत्र इकबाल निवासी गली नम्बर- 26/7 न्यू इस्लामनगर लखीपुरा थाना लिसाड़ी गेट के साथ हुआ था. उसका पति निकाह के कुछ दिन बाद से ही घर से महीनों तक गायब रहने लगा. नूरजहां का आरोप है कि जब वह लौटता था तो उसके साथ जानवरों जैसा सलूक होता था. ससुरालीजन भी उसके साथ अभद्रता करते थे.

महिला नूरजहां का आरोप है कि करीब एक साल पहले ससुरालीजनों से तंग आकर अपने मासूम बच्चों को लेकर वह मायके चली गई थी लेकिन बीते कुछ दिनों पूर्व उसके पति, जेठ और कुछ अन्य लोग उसके घर पहुंचे और नजदीक में ही एक स्थानीय नेता के घर पर पंचायत लगी. नूरजहां ने बताया कि उस पंचायत में आश्वासन दिया गया कि अब पति ईस्माइल उसे तंग नहीं करेगा बल्कि खुशी-खुशी रखेगा. उसने बताया कि इस बारे में भरी पंचायत में पति ने कुछ कागजों पर अनपढ़ पत्नी से हस्ताक्षर भी करा लिए. पत्नी का आरोप है कि वह अल्प साक्षर है और उसे सिर्फ हस्ताक्षर करना आता है बाकी वह पढ़ी-लिखी नहीं है.

पीड़िता का कहना है कि वह बिहार के भागलपुर जिले की रहने वाली है और उसका पति भी बिहार के भागलपुर जिले के ही एक दूसरे गांव का रहने वाला है. आरोप है कि उसका जेठ उसके दोनों बच्चों को बाइक पर बैठाकर अपने साथ ले गया. महिला का कहना है कि उसके पति ने भरी पंचायत के बीच में पहले तो कागजों पर हस्ताक्षर कराए और उसके बाद तीन तलाक कहकर वहां से वह भाग निकला. उसने कहा कि वह अफसरों के चौखट के चक्कर काटती रही लेकिन अभी तक उसे न्याय नहीं मिला है.


पीड़िता बेहद परेशान है. उसका कहना है कि वह कई सालों से अपने पिता से ही बच्चों की परवरिश के लिए पैसे लेकर किसी तरह गुजर बसर क़रती है. महिला का आरोप है कि उसने कुछ पैसे अपने पिता से लिए थे जबकि कुछ पैसे मेहनत मजदूरी करके इकट्ठा किये थे जिन्हें उसके जेठ ने उससे हड़प लिया. पीड़िता ने ईटीवी भारत को बताया कि उसका पति और ससुराल के लोग अक्सर उसके साथ मारपीट करते रहते थे.

वहीं, इस बारे में लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि महिला का उसके पति से समझौता होने की जानकारी उन्हें है. बाकी महिला के मय हस्ताक्षर की कागज की छायाप्रति भी उनके पास है. जब इंस्पेक्टर से पूछा गया कि क्या महिला पढ़ी लिखी है तो उसका कहना है अभी इस मामले में वह और बाकी जानकारी करके कार्रवाई करेंगे.

ये भी पढ़ेंः सुभासपा चीफ बोले, सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी, बिना आरक्षण के नहीं होने देंगे चुनाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details