मेरठः शहर में धोखे से तलाक के कागज तैयार कराकर एक शातिर पति ने अपनी अनपढ़ पत्नी के हस्ताक्षर करा लिए. इतना ही नहीं पति पत्नी का समझौता करने के नाम पर बैठे दस लोगों की पंचायत के बीच ही व्यक्ति अपनी पत्नी को तीन तलाक बोलकर भाग निकला. अब पीड़िता न्याय की गुहार लगाती घूम रही है. वहीं, पुलिस का कहना है कि मामले में समझौता हो चुका था, महिला पढ़ी-लिखी है या नहीं इसकी जानकारी की जाएगी.
नूरजहां का निकाह 23 जुलाई 2015 को इस्माइल पुत्र इकबाल निवासी गली नम्बर- 26/7 न्यू इस्लामनगर लखीपुरा थाना लिसाड़ी गेट के साथ हुआ था. उसका पति निकाह के कुछ दिन बाद से ही घर से महीनों तक गायब रहने लगा. नूरजहां का आरोप है कि जब वह लौटता था तो उसके साथ जानवरों जैसा सलूक होता था. ससुरालीजन भी उसके साथ अभद्रता करते थे.
महिला नूरजहां का आरोप है कि करीब एक साल पहले ससुरालीजनों से तंग आकर अपने मासूम बच्चों को लेकर वह मायके चली गई थी लेकिन बीते कुछ दिनों पूर्व उसके पति, जेठ और कुछ अन्य लोग उसके घर पहुंचे और नजदीक में ही एक स्थानीय नेता के घर पर पंचायत लगी. नूरजहां ने बताया कि उस पंचायत में आश्वासन दिया गया कि अब पति ईस्माइल उसे तंग नहीं करेगा बल्कि खुशी-खुशी रखेगा. उसने बताया कि इस बारे में भरी पंचायत में पति ने कुछ कागजों पर अनपढ़ पत्नी से हस्ताक्षर भी करा लिए. पत्नी का आरोप है कि वह अल्प साक्षर है और उसे सिर्फ हस्ताक्षर करना आता है बाकी वह पढ़ी-लिखी नहीं है.