उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ: पति की हैवानियत, पत्नी के चेहरे को सिगरेट से दागा - मेरठ खबर

यूपी के मेरठ के थाना लिसाड़ी गेट थाने में एक महिला ने अपने पति पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. पत्नी का आरोप है कि पति ने सिगरेट से चेहरा दागा और फिर बेल्ट से पीटा. वहीं महिला ने आरोप लगाया कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

etv bharat
पत्नी के चेहरे को सिगरेट से दागा और बेल्ट से पीटा.

By

Published : Feb 19, 2020, 3:56 AM IST

मेरठ: जिले में सिगरेट से दागा हुआ चेहरा लेकर सोमवार को एक महिला लिसाड़ी गेट थाने पहुंची. पति की हैवानियत का खुलासा करते हुए बताया कि पति बेल्ट से पीटता है और सिगरेट से दागता है. अब पति ने एक साल की बेटी को अपने पास रख लिया है और उसे घर से निकाल दिया है. महिला ने बताया कि एक माह पहले भी एक शिकायत दी थी, लेकिन अभी तक कार्रवाई नहीं हुई.

पत्नी के चेहरे को सिगरेट से दागा और बेल्ट से पीटा.
  • ब्रह्मपुरी के शकूरनगर निवासी इस्लाम ने अपनी बेटी का निकाह दो साल पहले दिलशाद निवासी लिसाड़ी गेट से किया था.
  • दिलशाद ई-रिक्शा चलाता है और उसकी एक साल की बेटी आयशा भी है.
  • महिला ने बताया कि उसे घर से बाहर निकाल दिया और एक साल की बेटी आयशा को वहीं रख लिया.
  • महिला ने लिसाड़ी गेट थाने में तहरीर दी है.
  • आरोप लगाया कि अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है.

इसे भी पढ़ें-मेरठ: प्रदेश के चार भागों में कांग्रेस निकालेगी 'भारत जोड़ो तिरंगा यात्रा'

पत्नी का आरोप है कि उसका पति पिछले कुछ समय से नशा करने लगा है और मारपीट करता है. करीब एक माह पूर्व उसे बेल्ट से पीटा और घर से बाहर निकाल दिया. बाद में उसे दोनों परिवार के लोगों ने पंचायत कर समझौता कर लिया और उसे ससुराल भेज दिया. महिला ने आरोप लगाया कि उसके साथ 6 फरवरी को दोबारा मारपीट की गई. पति ने सिगरेट से चेहरा दाग दिया और बेल्ट से पीटा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details