मेरठःसदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने गुरुवार को एसएसपी ऑफिस (ssp office) पहुंचकर पति के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. महिला का आरोप है कि उसके तीन बेटी होने पर पति ने उसकी पिटाई की. इतना ही नहीं, एक मासूम बेटी की 10 हजार रुपये में बोली लगा दी. पत्नी ने जब अपनी बेटी के बेचने का विरोध किया, तो उसको लाठी-डंडों से पीटते हुए उसकी नाक तोड़ दी और घर से निकाल दिया.
सदर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने बताया की उसकी शादी 10 साल पहले हुई थी. पहले पति दिल्ली में काम करता था फिर वह मेरठ में ही आकर अपनी ससुराल में रहने लगा. महिला के लगातार तीन बेटियां हुईं, तो पति उस पर नाराज होने लगा और आए दिन उसके साथ मारपीट करने लगा. पीड़िता लगातार अपने पति का जुल्म सहती रही. पत्नी का आरोप है कि दस दिन पहले उसके पति ने रिश्तेदार को अपनी 2 वर्षीय बेटी को 10 हजार रुपये में बेच दिया था. जब पत्नी को इसकी जानकारी हुई तो वह बेटी को साथ में ले आई. इस पर पति ने पत्नी को लाठी-डंडों से पीटा. मारपीट के दौरान पत्नी की डंडे से नाक तोड़ दी.