मेरठ: जिले में देर शाम एक बड़ी आगजनी हो गई, जिसमें बिजली विभाग के गोदाम में भीषण आग लग गई. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं.
मेरठ: बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का माल जलकर हुआ राख - मेरठ ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के मेरठ में बिजली विभाग के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया.
मेरठ में बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग.
क्या है मामला
- थाना सिविल लाइन क्षेत्र के विक्टोरिया पार्क के पास देर शाम बिजली विभाग के 2 गोदाम में भीषण आग लग गई.
- आग लगने से लाखों का माल जलकर राख हो गया.
- दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने के प्रयास में जुट गईं.
- पावर एमडी ने बताया कि दोनों गोदामों के अंदर विभाग के कुछ इक्विपमेंट्स बिजली के तार, प्रीपेड मीटर रखे हुए थे जो आग की चपेट में आने से तहस-नहस हो गए.
- विद्युत विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इस पूरे मामले में अगर कोई दोषी पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध इंक्वायरी करके कार्रवाई की जाएगी.