मेरठ : थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र में हुए विस्फोट के मामले पुलिस अब एक्शन मोड में है. घटना की जांच करने के लिए पुलिस ने मंगलवार को घटना स्थल और उसके आसपास के इलाकों में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक धर्म कांटे से लाखों रुपये का विस्फोटक पदार्थ बरामद किया है. इसके अलावा पुलिस ने पटाखे बनाने में प्रयुक्त पटाखों के गत्ते, पैकिंग का सामान और अन्य सामिग्री बरामद की है. छापेमारी में मिले लाखों के विस्फोटक के पदार्थ को सिटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पुलिस ने नष्ट करवा दिया.
ये है मामला :
मेरठ जिले के थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के 60 फुटा रोड पर एक मकान में सोमवार को धमाका हुआ था. धमाके की वजह सिलेंडर फटना बताई जा रही थी. बाद में पुलिस ने बताया कि घर के अंदर अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. बारूद में विस्फोट होने से यह बड़ा हादसा हुआ था.