मेरठ:सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने अपनी बहन की गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से फरार हो गया. बताया जा रहा कि बहन के प्रेम-सबंधों के चलते भाई ने हॉरर किलिंग की घटना को अंजाम दिया है. हॉरर किलिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्यारोपी भाई के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया है.
प्रेम-सबंधों में बहन को मारी गोली
बता दें कि सरधना थाना क्षेत्र के छुर गांव निवासी 16 वर्षीय अंजली उर्फ चंचल का दूसरे गांव निवासी गौरव नाम के युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था, जिसके चलते 13 जून को अंजली गौरव के साथ घर से भाग गई थी. परिजनों ने अंजली के घर से जाने की मौखिक सूचना सरधना थाने की पुलिस को दी थी. परिजनों की शिकायत पर पुलिस प्रेमी-जोड़े की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन 14 जून को अंजली स्वंय घर लौट आई, जिसके बाद परिजनों ने ही उसके लौटने की जानकारी पुलिस को दी.
प्रेमी के साथ मथुरा से बरामद हुई थी किशोरी
परिजनों के मुताबिक अंजली पड़ोसी गांव के गौरव के साथ मथुरा चली गई थी. मथुरा पुलिस ने किशोरी को बरामद कर परिजनों के सपुर्द कर दिया था. अंजली के मथुरा से लौटने के बाद उसका भाई शेखर नाराज चल रहा था. तभी से आए दिन घर में झगड़ा होने लगा था.