मेरठ:जिले के थाना लालकुर्ती क्षेत्र में 23 जुलाई को ऑटो सवार महिला की हत्या में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने जब आरोपी पति से बातचीत की तो पता चला कि पति-पत्नी में घरेलू विवाद रहता था. इसके कारण होमगार्ड ने भाड़े के शूटरों से पत्नी की हत्या करा दी.
मेरठ: होमगार्ड ने सुपारी देकर कराई पत्नी की हत्या - एसपी मेरठ
उत्तर प्रदेश के मेरठ के थाना लालकुर्ती क्षेत्र में 23 जुलाई को महिला की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार हत्या का कारण घरेलू विवाद था.
होमगार्ड पति ने कराई पत्नी की हत्या.
क्या है मामला
- मामला जिले के थाना लालकुर्ती क्षेत्र का है.
- बीती 23 जुलाई को जिले में बेखौफ बदमाशों ने सरेआम महिला की गोली मार दी थी.
- महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया था.
- पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार किया है.
- मृतक महिला का पति होमगार्ड के पद पर तैनात था.
- पुलिस ने मामले का खुलासे करते हुए बताया कि पति-पत्नी में घरेलू विवाद रहता था.
- इसके कारण पति ने भाड़े के शूटरों से पत्नी की हत्या कराई थी.