उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

2022 तक हॉकी खिलाड़ियों की नई पौध को मिलेगा बड़ा तोहफा, तैयार हो रहा एस्ट्रो टर्फ - मेरठ में हॉकी का स्टेडियम

मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में करोड़ों की लागत से हॉकी का एस्ट्रो टर्फ बनकर तैयार हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि आने वाले नए साल में इंटरनेशनल लेवल के इस टर्फ पर हॉकी के खिलाड़ी अभ्यास करना शुरु कर देंगे.

हॉकी का मैदान.
हॉकी का मैदान.

By

Published : Aug 4, 2021, 9:44 PM IST

मेरठःस्पोर्ट्स सिटी मेरठ को जनवरी 2022 तक करोड़ों की लागत से बनने वाला हॉकी एस्ट्रो टर्फ का बड़ा तोहफा मिलने वाला है. यहां तकरीबन साढ़े पांच करोड़ की लागत से हॉकी टर्फ बनकर तैयार हो रहा है. कृत्रिम घास से बनाए जा रहे इस टर्फ से हॉकी खिलाड़ियों को संजीवनी मिल सकती है. क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी का कहना है कि इस टर्फ से हॉकी के प्रति खिलाड़ियों का रुझान बढेगा.

क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी गदाधर बारीकी का कहना है कि पचास फीसदी कार्य पूरा हो गया है. उनका कहना है कि जनवरी 2022 तक टर्फ बनकर तैयार हो जाएगा. इंटरनेशनल लेवल पर हर टूर्नामेंट ऐसे ही टर्फ पर चल रहा है. सबसे पहले 1970 में कृत्रिम यानी आर्टिफिसियल घास से बने मैदान में हॉकी खेलने की शुरुआत हुई थी. हर मौसम के अनुकूल इसके फायदों को देखते हुए इसकी लोकप्रियता बढ़ी और प्राकृतिक घास के मैदान एस्ट्रो टर्फ में तब्दील होने लगे.

मेरठ में हॉकी ग्राउंड.

इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन आईएचएफ (IHF) की ओर से साल 1976 मोंस्ट्रियल ओलंपिक के साथ ही इसे व‌र्ल्ड कप, जूनियर व‌र्ल्ड कप, चैंपियंस ट्रॉफी, चैंपियंस चैलेंजेज आदि सभी प्रमुख हॉकी प्रतियोगिताओं के लिए अनिवार्य कर दिया गया. कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में प्राकृतिक घास के स्थान पर कृत्रिम घास से एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान बनकर तैयार हो रहा है. करीब साढ़े पांच करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस हॉकी ग्राउंड पर हॉकी प्रतियोगिता भी कराई जाएंगी.

इसे भी पढ़ें- महिला हॉकी में भी टूटा गोल्ड का सपना, अब ब्रॉन्ज के लिए भिड़ेंगी बेटियां

कुछ वर्ष पहले इसका प्रस्ताव खेलो इंडिया के अंतर्गत गया था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद तकनीकी कार्रवाई पूरी हुई और अब स्टेडियम ग्राउंड पर एस्ट्रो टर्फ जमीन पर दिखना शुरु हो गया है. क्षेत्रीय क्रीडा अधिकारी इस टर्फ को लेकर खासे उत्साहित नजर आते हैं. वो कहते हैं कि इससे हॉकी को नई धार मिलेगी. भारतीय महिला हॉकी की स्टार वंदना कटारिया ने अपनी करिअर की शुरआत मेरठ से ही की थी. हालांकि अब उनका परिवार उत्तराखण्ड के हरिद्वार में रहता हैं, लेकिन उनको आदर्श मानकर कई लड़कियां हॉकी में अपना भविष्य तलाश रही हैं.

ऐसे में मेरठ के कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में बन रहे इंटरनेशनल लेवल के हॉकी टर्फ से खिलाड़ियों को अपना खेल स्तर सुधारने में यकीनन मदद मिलेगी. कह सकते हैं कि इंटरनेशनल लेवल का टर्फ भारत में हॉकी का भविष्य बदलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details