मेरठ: जिले में किसान ग्लेडियोलस की खेती से अधिक मुनाफा कमा सकते हैं. इसके लिए उन्हें बेमौसम ग्लेडियोलस की खेती करनी होगी. सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय में फूलों की खेती करने वाले किसानों को इसकी तकनीकी जानकारी के साथ साथ प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.
कैसे करें ग्लेडियोलस बेमौसम खेती
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. सत्यप्रकाश का कहना है कि वैसे तो ग्लेडियोलस की खेती आमतौर पर सितंबर और अक्टूबर महीने में किसान करते हैं. लेकिन किसान यदि इस फसल की बेमौसम रोपाई करें तो अधिक मुनाफा ले सकते हैं. किसान सितंबर अक्टूबर में ग्लेडियोलस की रोपाई करते हैं तो उन्हें दिसंबर जनवरी में फसल तैयार मिलती है. तब किसानों को उसके एक बल्ब की कीमत दो से 3 रूपये मिलती है, लेकिन यदि किसान फरवरी माह में रोपाई करतें हैं तो उसकी फसल अप्रैल और मई महीने में तैयार हो जाती है. तब इसकी कीमत 2 गुना अधिक मिलती है, जिससे किसानों को अधिक लाभ होता है.