मेरठ:जनपद में एक तेज रफ्तार कार ने तीन लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई और एक अस्पताल में भर्ती है. घायल की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, मृतक के परिजनों ने मामले में हत्या का आरोप लगाया है.
परिजनों की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है. जनपद मेरठ के खरखोदा थाना क्षेत्र के खड़खड़ी गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. घटना में सड़क किनारे बैठे तीन दोस्तों को सामने से आ रही कार ने रौंद दिया. इससे जावेद और सलमान की मौके पर मौत हो गई. वहीं, वाजिद का अस्पताल में इलाज जारी है. डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है.