उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में हाई प्रोफाइल नटवरलाल गिरफ्तार - मेरठ की न्यूज हिंदी में

मेरठ पुलिस को हाई प्रोइाफल नटवरलाल गिरफ्तार करने में सफलता मिली है.

Etv bharat
मेरठ - हाई प्रोफाइल नटवरलाल गिरफ्तार....कई राज्यों में ठगी करके दर्जनो लोगों को शिकार बनाया...एसएसपी ने किया खुलासा.

By

Published : Dec 10, 2022, 3:34 PM IST

मेरठः छह साल में 35 लोगों को ठगने वाला हाईप्रोफाइल ठग (high profile thug) आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया. 12वीं पास इस ठग का दिमाग पुलिस से भी तेज चलता था. ठगी की वारदात के बाद आरोपी कोई भी सुराग नहीं छोड़ता था इसलिए अभी तक यह पुलिस की गिरफ्त से दूर था.

पुलिस के मुताबिक केरल के दो परिवारों को विदेश भेजने के सपने दिखाकर मेरठ बुलाया गया. इसके लिए बकायदा अखबार में विज्ञापन भी दिया गया, जिस को पढ़कर लोग इस ट्रैप में फंस गए और मेरठ आ गए. यहां मेरठ के राज महल होटल में शानदार व्यवस्थाओं के साथ उन्हें रुकवाया गया. रात में नशे की दवा देकर केरल के दो परिवारों के साथ ठगी की वारदात अंजाम देकर आरोपी भाग निकला.

इसकी शिकायत पर मेरठ पुलिस बीते 15 दिनों से इस ठग की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने सीसीटीवी, बैंक अकाउंट और कॉल डिटेल खंगाले लेकिन कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. कभी नौकरी लगवाने के नाम पर , कभी विदेश भेजने के नाम पर और कभी कंपनी में डायरेक्टर बनवाने के नाम पर लोगों के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देता था. पुलिस ने एक महिला को शादी का प्रपोजल देकर आरोपी ठग राजेंद्र को फोन करवाया. इसके बाद राजेंद्र उसे ठगने के लिए जुट गया. कई दौर की बातचीत के बाद राजेंद्र उससे मिलने के लिए पहुंच गया. पुलिस ने उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस अधिकारियों ने राजेंद्र के पास से करीब 1 दर्जन से ज्यादा फर्जी बैंक अकाउंट के कागजात, नशे की दवाई, कई आधार कार्ड व एटीएम बरामद किए हैं. अहम बात यह है कि राजेंद्र 6 साल से फरार था. किसी ने न तो उसकी शक्ल देखी थी और न ही उसका सही नाम पता था. मेरठ पुलिस ने उसे धर दबोचा. इस बड़ी सफलता पर आईजी रेंज प्रवीण कुमार ने मेरठ पुलिस को 50 हजार का इनाम देने की घोषणा की है.

ये भी पढ़ेंः अनुराग भदौरिया के लिए सास सुशीला सरोज ने मांगी CM योगी से माफी, बोली- पूर्वांचल में लोगों की जुबान फिसलती रहती है

ABOUT THE AUTHOR

...view details