मेरठ: अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन पर उत्तर प्रदेश के संवेदनशील जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है. मेरठ में भी जिलाधिकारी ने हाई अलर्ट घोषित किया है. संवेदनशील इलाकों में एसएसपी और डीएम भ्रमण कर रहे हैं. वहीं 5 अगस्त को लेकर पुलिस प्रशासन की तैयारी भी पुख्ता नजर आ रही है.
राम मंदिर के भूमि पूजन पर मेरठ में हाई अलर्ट, डीएम ने किया निरीक्षण
अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर मेरठ में हाई अलर्ट घोषित किया गया है. जिले में एसएसपी और डीएम ने संवेदनशील स्थलों का निरीक्षण किया. हालात को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है.
जिले के संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से निगरानी की जाएगी. फुट पेट्रोलिंग और एलआईयू तंत्र को भी सक्रिय कर दिया गया है. जिले में कोई भी अनहोनी ना हो इसके लिए सोशल मीडिया पर भी पुलिस पैनी निगाह पुलिस बनाए हुए हैं. एसएसपी मेरठ अजय साहनी की माने तो जो भी माहौल खराब करने वाली पोस्ट डालेगा उस पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए पुलिस में 8 टीमें गठित की हैं. 5 अगस्त को शहर के अलग-अलग इलाकों में ड्रोन उड़ा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जाएगा. मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पुलिस फोर्स तैनात करने की रणनीति तैयार कर ली गई है .वहीं आम और खास लोगों से भी संपर्क स्थापित किया जा रहा है ताकि कोई भी अनहोनी ना हो जाए.