मेरठः जिले के मवाना थाना क्षेत्र में स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में सोमवार को अचानक छात्रों की तबीयत खरबा हो गई. आनन-फानन में छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. 2 छात्राओं की हालत ज्यादा बिगड़ने पर मेरठ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. विद्यालय में 12 से अधिक छात्राओं को उल्टी, दस्त और पेट में दर्द की शिकायत है. इसके बावजूद विद्यालय प्रशासन लीपापोती में जुटा हुआ है.
बीमार छात्राओं ने कि उन्हें सुबह के नाश्ते में चाय और पकौड़ी दी गईं. इसके बाद गर्मी में उमस भरे कमरे में उनको पढ़ाया जा रहा था. इसी दौरान एक-एक करके करीब 12 से ज्यादा छात्राओं की हालत बिगड़ गई. बता दें, कि अचानक छात्राओं के बीमार पड़ने से विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गया है. आनन-फानन में उन्हें प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से दो छात्राओं को मेरठ जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
पढ़ेंः मेरठ में प्राइवेट स्कूल के बच्चों ने लगाए We Want Justice के नारे, जानें क्या है पूरा मामला