मेरठ : पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस लगातार तबाही मचा रहा है. आये दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. शनिवार की देर शाम आई रिपोर्ट के मुताबिक जहां अब तक के सबसे ज्यादा 716 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं मेडिकल कॉलेज में भर्ती 10 मरीजों की मौत हो गई है. इसके चलते जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फुले हुए हैं. बिगड़ते हालात को देखते हुए जिलाधिकारी के. बालाजी ने मेडिकल कॉलेज में देर रात को ही डाक्टरों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं.
24 घन्टे में 716 मरीजों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान के मुताबिक शनिवार को 10,012 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें 716 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. मेरठ जिले में संक्रमण की दर पहली बार सैम्पलिंग का 7.15 प्रतिशत तक पहुंच गई है. आरटी-पीसीआर टेस्ट में पॉजिटिविटी रेट 10 प्रतिशत से ज्यादा दर्ज किया गया है. लगातार तीसरे दिन 500 से ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है.
हाउसफुल चल रहे कोविड हॉस्पिटल
सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि 1,650 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है. जबकि 245 मरीजों को मेडिकल कॉलेज में बनाये गए कोविड हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है. इसके अलावा शुभारती मेडिकल कॉलेज और एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भी मरीजों को आइसोलेट किया जा रहा है.