उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Hath Se Hath Jodo Yatra : मेरठ पहुंचे कांग्रेस के पश्चिमी यूपी प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी, कहा- लाेगाें काे बांट रही भाजपा और सपा - पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी

मेरठ में शुक्रवार काे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी पहुंचे. इस दौरान उन्हाेंने हाथ से हाथ जोड़ो अभियान (Hath Se Hath Jodo Yatra) काे लेकर सर्किट हाउस में बैठक की.

मेरठ में कांग्रेस के पश्चिमी यूपी प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली.
मेरठ में कांग्रेस के पश्चिमी यूपी प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

By

Published : Feb 10, 2023, 2:39 PM IST

मेरठ में कांग्रेस के पश्चिमी यूपी प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली.

मेरठ : कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी पूर्व कैबिनेट मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने शुक्रवार की सुबह सर्किट हाउस में हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को लेकर बैठक की. इसमें जिले के तमाम नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान उन्हाेंने कहा कि जाति के नाम पर, हिन्दू और मुस्लिम के नाम पर, मन्दिर-मस्जिद के नाम पर बीजेपी और सपा लोगों को बांटने का प्रयास कर रहीं हैं. हम उसको समाप्त करने के लिए भाईचारे का संदेश लेकर घर-घर जा रहे हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के बाद 2024 की रणनीति बनाएंगे.

कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष एवं पश्चिमी यूपी प्रभारी नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने सुबह पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियाें के साथ बैठक की. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से देशभर में कांग्रेस से लोगों का जुड़ाव बढ़ा है. 2024 में कांग्रेस अपने बल पर चुनाव लड़ेगी. हालांकि किसी दल से समझौता होगा या नहीं, यह निर्णय तो शीर्ष नेतृत्व को ही लेना है. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा से पार्टी से आम जनता का जुड़ाव और बढ़ा है. कांग्रेस नेता ने कहा कि राहुल गांधी की अगुवाई में चल रही भारत जोड़ो यात्रा अभी 30 जनवरी को श्रीनगर में पूर्ण हुई है.

उन्हाेंने कहा कि अब हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम 26 जनवरी से शुरू हुआ है. इसके तहत हमें दरवाजे -दरवाजे तक जाना है और राहुल गांधी की चिट्ठी देनी है. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ चार्जशीट देना है. यह कार्यक्रम चल रहा है. इसी सिलसिले में वह मेरठ में कल पहुंचे थे और आज मुजफ्फरनगर जिले में रहेंगे. रामचरित मानस को लेकर छिड़ी सियासी जंग पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी के नेता हमेशा यह चाहते हैं कि धर्म और जाति के नाम पर बात होती रहे ताकि जनता में ध्रुवीकरण होता रहे. कांग्रेस पार्टी सभी धर्मों का, सभी जातियों और सभी वर्गों का सम्मान करती है. इसलिए कांग्रेस इस तरह ने विवादाें में नहीं पड़ती है.

2024 को लेकर पार्टी की क्या रणनीति है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम के बाद 2024 की रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि लोगों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है. यूपी में कांग्रेस का 2024 में किसी तरह का कोई गठबंधन होगा या नहीं, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यह अभी से कह पाना मुश्किल है.

यह भी पढ़ें :Lok Sabha Question Hour में सांसद राजेन्द्र अग्रवाल ने पूछा, ऑनलाइन जुए से आत्महत्या करने वालों का आंकड़ा क्या सरकार के पास है

ABOUT THE AUTHOR

...view details