मेरठ: हरियाणवी फिल्मों और एल्बम में अपना जलवा बिखेर चुकीं माही चौधरी पर जिले में जानलेवा हमला हुआ है. मामले में माही चौधरी ने खुद अपने पति से विवाद होने की बात कही. साथ ही पति पर ही जानलेवा हमला कराने का आरोप लगाया है. पति-पत्नी के इस विवाद के बीच माही चौधरी का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें वह खुद रिवाल्वर से फायरिंग कर रही है. वहीं पति और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ थाना नौचंदी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
दरअसल, मेरठ के थाना नौचंदी क्षेत्र के शास्त्रीनगर इलाके में माही चौधरी उर्फ शिल्पी अपनी गोद ली हुई बेटी के साथ रहती हैं. बताया जाता है कि माही चौधरी ने हरियाणवी एल्बम और फिल्मों में काम किया है. कई साल की लिव इन रिलेशन के बाद 2 मार्च को शादी हुई. माही मेरठ में रह रही है जबकि पति मनीष कसाना नोएडा में रहता है.
माही चौधरी का आरोप है कि कुछ दिन पहले कुछ अज्ञात गुंडे आए और रात में उन्होंने जबरन गेट खुलवाया. साथ ही माही चौधरी को जान से मारने की नियत से हमला कर दिया. दोनों के बीच खींचतान हुई, जिसके बाद में गुंडे खुद ही फरार हो गए.
हमले के वक्त घर के सीसीटीवी कैमरे बंद थे, जिसको लेकर वह पहले ही कई बार अपने पति से मैसेज पर बात कर चुकी थी. माही चौधरी का आरोप है कि पति मनीष कसाना उन पर अवैध संबंधों का आरोप लगाते हैं. जिसके चलते उन्होंने माही चौधरी को पत्नी मानने से इनकार कर दिया.
वहीं दोनों अब अलग रहते हैं और अब छुटकारा पाने के लिए उन्हें मरवाना भी चाहते हैं. फिलहाल मेरठ के थाना नौचंदी पुलिस ने एक्ट्रेस की गुहार पर पति और अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है. पुलिस अधिकारी इस पूरे मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं.